लहंगा-साड़ी छोड़ सूट में दिखेंगी रानी, आज ही वार्डरोब में शामिल करें Latest Embroidery Suit

Bhawana tripathi |  
Published : Jul 01, 2024, 05:29 PM ISTUpdated : Jul 01, 2024, 05:34 PM IST

Latest Embroidery Suit idea:गर्मी हो या फिर मानसून, पार्टी वियर के लिए सूट को आउटफिट के रूप में चुनना आसान होता है। सूट में हल्की सी या फिर हैवी एंब्रॉयडरी आपको पार्टी वियर लुक के लिए रेडी कर देगी। आईए जानते हैं ऐसे ही कुछ लेटेस्ट एम्ब्रॉयडरी सूट आइडिया के बारे में। 

PREV
14
 लहंगा-साड़ी छोड़ सूट में दिखेंगी रानी, आज ही वार्डरोब में शामिल करें Latest Embroidery Suit
हैवी एम्ब्रॉयडरी शरारा सेट

सिल्वर जरी वर्क से सजे हुए शरारा सूट को देखकर वाकई मन खुश हो जाता है। सिल्वर जरी से वर्क किए हुए इस एंब्रॉयडरी सूट में बॉटम की तरफ कट आउट वर्क दिया गया है। साथ ही शरारा भी फ्लोर लेंथ का है। आप ऐसे शूट के साथ मैचिंग ज्वैलरी और स्टाइलिश बैग कैरी कर प्रिटी वूमन दिख सकती हैं। 

24
पफ स्लीव सूट

राउंड नेक के शॉर्ट कुर्ते के साथ आप पफ स्लीव्स वाला कुर्ता बनवा सकती हैं। ऐसे शूट किसी खास मौके पर बहुत अच्छे लगते हैं। अगर कुर्ता सेट पूरा प्लान है तो नेकलाइन में थोड़ी सा एम्ब्रॉयडरी वर्क खूब जंचता है।आप चाहे तो पेंट, कुर्ता और दुपट्टा तीनों सेम कलर का ले सकती हैं या फिर ट्रेंडी दिखने के लिए कॉन्ट्रास्ट कलर भी चुन सकती हैं।
 

34
लेस वर्क कुर्ता

गर्मी के मौसम में पार्टी वियर लुक को ट्रेंडी बनाने का सोच रही है तो आप अपने वॉर्डरोब में लेस वर्क वाले कुर्ता शामिल कर सकती हैं। लेस वाले कुर्ता में स्लीव्स या फिर कुर्ते के बॉटम में लेस लगी होती है। ऐसे कुर्ते के साथ आपको हैवी थ्रेड एंब्रॉयडरी वर्क भी मिल जाएगा।  

44
चिकनकारी कुर्ता सेट

अगर आपको डिफरेंट फैब्रिक्स में चिकनकारी कुर्ता पहनने का मन है तो आप ऐसे कुर्ता सेट ऑनलाइन आसानी से मंगा सकती है। आपको कॉटन से लेकर शिफॉन तक में चिकनकारी वर्क वाले कुर्ता सेट 1500 से 2000 तक की कीमत में मिल जाएंगे। 

Recommended Stories