बालों में छा जाएगी नैचुरल चमक, घर पर ही ऐसे बनाएं हर्बल Shikakai Shampoo

Make shikakai shampoo at Home: आजकल मार्केट में बहुत सारे ट्रेंडी और डिफरेंट वैराइटी के शैंपू आ चुके हैं। शैंपू में भले ही आपको कितने भी कलर और अच्छी पैकिंग मिल जाए लेकिन बालों के लिए हमेशा हेल्दी शैंपू ही चुनें। अगर आप बालों को नैचुरल तरीके से स्वस्थ रखना चाहती हैं तो घर में ही ऐसा शैंपू तैयार कर सकती है। शिकाकाई बालों को बहुत से लाभ पहुंचाता है। आप घर में आसानी से शिकाकाई का शैंपू रेडी कर सकती हैं। 

बालों को मजबूत बनाता है शिकाकाई

जड़ी-बूटी के रूप में इस्तेमाल किया जाने वाला शिकाकाई बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। जिन लोगों को रूसी की समस्या, बाल ना बढ़ने की समस्या या फिर बालों में गंदगी की प्रॉब्लम होती है, वह शिकाकाई का इस्तेमाल कर सकते हैं। शिकाकाई में विटामिन, मिनरल और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो बालों की ग्रोथ में मदद करते हैं।

बालों के लिए शिकाकाई पाउडर

बालों की अच्छी हेल्थ के लिए आप घर पर ही शिकाकाई शैंपू तैयार कर सकती हैं। आपको आसानी से मेडिकल स्टोर में  शिकाकाई पाउडर मिल जाएगा। आप पाउडर का इस्तेमाल कर शैंपू तैयार कर सकती हैं। आपको कुछ ही दिनों में फर्क महसूस होने लगेगा।

घर में ऐसे बनाएं शिकाकाई शैंपू

शिकाकाई के चार चम्मच पाउडर को एक बाउल में निकालें। अब उसमें थोड़ी मात्रा में पानी मिलाएं। जब पाउडर पेस्ट में बदल जाए तो उसमें थोड़ा और पानी मिला दें। अब अपनी पसंद का तेल मिला कर पेस्ट को बालों की जड़ों में धीमे-धीमे लगाएं। बालों की जड़ों में हल्के हाथों में मालिश भी करें।फिर थोड़ी देर बाद गुनगुने पानी से बालों को धो लें।
 

हर्बल शिकाकाई के हैं फायदे अनेक

आजकल बाजार में कई केमिकल युक्त शैंपू बिक रहे हैं जो बालों को नुकसान पहुंचाते हैं।अगर आप ऐसे शैंपू से छुटकारा पाना चाहती हैं तो घर पर ही शिकाकाई शैंपू तैयार कर लें। बालों को अधिक न्यूट्रीशन देने के लिए आप शिकाकाई के साथ आंवला का पाउडर भी मिला सकती हैं।

click me!