National Creators Award: PM मोदी ने किया कथावाचक किशोर को सम्मानित,इन हस्तियों को भी मिला अवॉर्ड

First Published Mar 8, 2024, 6:57 PM IST

Jaya kishori Latest News: इंटरनेशनल वुमंस डे के मौक पर नेशनलक्रिएटर्स अवार्ड (National Creators Award) का आयोजन हुआ। खुद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए जागरुकता फैला रहे क्रिएटर्स को सम्मानित किया। इसी क्रम में कथावाचक और मोटीवेशेनल स्पीकर जया किशोरी को Best Creater For Social Change के अवॉर्ड से नवाजा गया। लोकगायिका मैथिली ठाकुर,आरजे रौनक समेत कई लोगों को विभिन्न कैटिगैरी में अवॉर्ड दिया गया। 
 

जया किशोरी केवल 28 साल की हैं। वह बचपन से अध्यात्म के रास्ते पर चल पड़ी थीं। 8 साल की उम्र में उन्हें,शिव तांडव स्त्रोत,दारिद्रय दहन शिव स्तोत्रम् जैसे कई स्त्रोत याद कर लिए थे। वह भजन और गीत गाने में भी दिलचस्पी रखती थीं। जया किशोरी का असली नाम जया शर्मा है। उन्हें किशोरी की उपाधि उनके गुरु गोविंद राम मिश्रा से मिली है। 
 

जया किशोरी की भगवान कृष्ण के प्रति गहरी आस्था है। वह खुद को हमेशा साधारण लड़की मानती है। उन्होंने कई इंटरव्यू में कहा है कि जब भी कोई उन्हें साध्वी संत कहता है तो वो पसंद नहीं आता। 
 

प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा जया किशोरी को दिए Best Creater For Social Change अवॉर्ड से पहले वह 2019 में आदर्श युव आध्यात्मिक गुरु पुरस्कार, फेम इंडिया एशिया पोस्ट सर्वे 2019 यूथ आइकॉन (fame India Post Survey 2019 Youth Icon) और 2021 में उन्हें मोटिवेशनल स्पीकर ऑफ द ईयर (motivational speaker of the year) से सम्मानित किया गया जा चुका है। 
 

जया किशोरी के गाने भी खूब पसंद किए जाते हैं। मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है,मां बाप को मत भूलना,मेरे घर राम आएंगे,कृष्ण गोविन्द गोविन्द गोपाल नंदलाल-इतनी खात्री करवावे ईगो काई लगे,राधिका गौरि से जैसे भजन भक्तों को खूब पसंद आते हैं। 

जया किशोरी की फीस की बात करें तो रिपोर्ट् के अनुसार,वह कथा के लिए 9-10 लाख रुपए चार्ज करती हैं। कथावाचक होने के साथ जया किशोरी मोटीवेशनल स्पीकर भी हैं यहां से उनकी अच्छी कमाई होती है। 

click me!