mynation_hindi

100 करोड़ का घर,50 करोड़ का प्राइवेट जेट- साउथ की सबसे अमीर एक्ट्रेस है नयनतारा

Published : Jul 01, 2024, 03:29 PM ISTUpdated : Jul 01, 2024, 03:55 PM IST

जवान फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली नयनतारा साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे अमीर एक्ट्रेस में से एक हैं जिन्हें लेडी सुपरस्टार कहा जाता है। नयनतारा की नेट वर्थ 200 करोड़ से ज़्यादा है। 

PREV
14
100 करोड़ का घर,50 करोड़ का प्राइवेट जेट- साउथ की सबसे अमीर एक्ट्रेस है नयनतारा

साउथ सिनेमा की खूबसूरत अदाकारा नयनतारा का शुमार सबसे हिट एक्ट्रेस में होता है। उन्हें लेडी सुपरस्टार भी कहा जाता है। जवान फिल्म से हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने के बाद नयनतारा की फैन फॉलोइंग न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में बढ़ गई। फिल्मों के साथ-साथ नयनतारा ने अपनी नेटवर्थ में भी खूब इजाफा किया है।

24

रिपोर्ट्स की मानें तो नयनतारा की नेटवर्थ 200 करोड़ रुपए है। भारत के कई शहरों में उनके मकान है। जिस घर में वह रहती हैं उसकी कीमत 100 करोड़ रुपए है। यह 4 बीएचके फ्लैट है जिसमें प्राइवेट सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल, गार्डन समेत सभी आधुनिक सुविधाएं हैं।

34

नयनतारा के पास अपना निजी प्राइवेट जेट है जिसकी कीमत 50 करोड रुपए है। उनके गेराज में एक से बढ़कर एक लग्जरी कार मौजूद हैं जिसमें 2.70 करोड़ की मर्सिडीज़ मेबैक, पौने दो करोड़ की बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, 1 करोड़ की मर्सिडीज़ जीएलएस 350 डी, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज और ऑडी है।

 

 

44

नयनतारा  प्रोडक्शन कंपनी की मालकिन है जिसका नाम राउडी पिक्चर बैनर है। यूएई की तेल कंपनी में उनकी हिस्सेदारी भी है और उनकी एक लिप बाम कंपनी भी है। रिपोर्ट्स के अनुसार नयनतारा एक फिल्म का 10 से 12 करोड़ रुपए लेती हैं। विज्ञापन का 5 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories