mynation_hindi

बजट है ज्यादा तो कर दें भाई को खुश, Raksha Bandhan 2024 में अंडर 5K में चुनें ये Gifts

Bhawana tripathi |  
Published : Aug 05, 2024, 03:31 PM IST

 Raksha Bandhan 2024 Brother Gift: रक्षाबंधन के खास मौके पर आप अपने भाई को उसकी फेवरेट डिवाइस या वॉच देकर खुश कर सकते हैं। आपको 5000 के अंदर बेहतरीन गैजेट से लेकर आउटफिट्स तक मिल जाएंगे। जानिए रक्षाबंधन में भाई के लिए बेस्ट गिफ्ट्स के बारे में।

PREV
14
बजट है ज्यादा तो कर दें भाई को खुश, Raksha Bandhan 2024 में अंडर 5K में चुनें ये Gifts
रक्षाबंधन में भाई को गिफ्ट करें वॉच

भाई की पर्सनालिटी को अगर आप एनहेंस करना चाहती हैं तो इस रक्षाबंधन आपके पास सबसे अच्छा मौका है। अगर आपका बजट 5 हजार तक है तो आप अपने भाई को Daniel Klein Analog Gunmetal Dial Men's Watch
दे सकती हैं। बजट कम है तो कोई बात नहीं आप कम कीमत यानी की 500 से हजार रुपए तक मिलने वाली वॉच गिफ्ट कर भाई को खुश कर सकती हैं।

24
वायरलेस ब्लूटूथ हेडफोन जरूर आएगा पसंद

अगर आपका भाई गानों का दीवाना है फिर हर बार उसे नए हेड फोंस की तलाश रहती है तो इस रक्षाबंधन आप उसे सोनी का वायलेस ब्लूटूथ हेडफोन गिफ्ट कर दें। आपको ये हेडफोन 4448 रु की कीमत में पड़ेगा।

34
भाई को गिफ्ट करें ब्रांडेड शर्ट

सिर्फ बहनों को नहीं बल्कि भाइयों को भी ब्रांडेड कपड़े पहनने का शौक होता है। अगर आपका भाई भी ब्रांडेड कपड़े पहनने का शौक रखता है तो उसे अबकी बार रक्षाबंधन में ट्रेंडी शर्ट गिफ्ट करें। Calvin Klein Men's Shirt आपको शर्ट₹5000 के अंदर तक मिल जाएगी।

44
लेदर वॉलेट हमेशा दिलाएगा आपकी याद

भाई की जेब में बटुआ वॉलेट तो ट्रेंडी फैशन का ही होना चाहिए। इस रक्षाबंधन अगर आपका भाई आपके पास नहीं है तो आप भाई को ऑनलाइन राखी के साथ लेदर वॉलेट गिफ्ट कर दें। आपको लेदर वॉलेट 2 हजार की रेंज में मिल जाएगा। वहीं कम बजट में आप ₹500 तक के भी वॉलेट भी गिफ्ट कर सकती हैं।

और पढ़ें: साड़ी हो या सूट, Raksha Bandhan पर हर लुक में गजब ढाएंगे Urvashi Rautela से 5 Earrings
 

Read more Photos on

Recommended Stories