mynation_hindi

ओलंपिक विनर Manu Bhaker के Stylish अंदाज, पहनती हैं Bodycon से लेकर पेंसिल हील तक

Bhawana tripathi | Published : Aug 3, 2024 2:13 PMUpdated   : Aug 03 2024, 02:16 PM IST

Olympics winner Manu Bhaker Stylish outfits: शूटिंग में ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल लाने वाली Manu Bhaker न सिर्फ शूटिंग में जबरदस्त हैं बल्कि उनका स्टाइलिश अंदाज भी खास है। जानते हैं Manu Bhaker के स्टाइलिश ड्रेस के बारे में। 

14
ओलंपिक विनर Manu Bhaker के Stylish अंदाज, पहनती हैं Bodycon से लेकर पेंसिल हील तक
चिकनकारी कुर्ता सेट

मनु भाकर ने ऑरेंज कलर का फुल चिकनकारी कुर्ता सेट वियर किया है। मनु के वार्डरोब में एक से बढ़कर एक कुर्ता सेट कलेक्शन हैं। कुर्ता सेट के साथ मनु ने राजस्थानी स्टाइल मोजड़ी वियर की है। लॉन्ग स्ट्रेट कुर्ते के साथ पैंट में भी चिकनकारी वर्क नज़र आ रहा है।

24
बॉडीकॉन रेड ड्रेस

मनु भाकर का ये स्टाइलिश लुक उन्हें क्लासी बना रहा है। बॉडीकॉन ड्रेस के साथ मनु ने ब्लैक स्लग भी कैरी की है।साथ में ब्लैक हील सैंडिल ओलंपिक विनर को ग्लैमरस बना रही है। फोटो देखकर लग रहा है कि मनु को शूटिंग के साथ ही पियानो बजाने का भी शौक है। 

34
पेंसिल हील की शौकीन मनु भाकर

मनु भाकर को शॉर्ट ड्रेस के साथ पेंसिल हील पहनना बहुत अच्छा लगता है। मनु की ऑफ व्हाइट ड्रेस और प्रिंटेड ब्लू मिनी ड्रेस एक्ट्रेस का एलिगेंट लुक फ्लॉन्ट कर रही है। साथ में ओपन हेयर मनु के लुक को इनहेंस कर रहे हैं। 

44
सिल्क एम्ब्रॉयडरी पर्पल सूट

अपने लुक को एलिगेंट बनाने को लेकर मनु भाकर कोई भी कसर नहीं छोड़ती हैं। पार्टी वियर लुक के लिए मनु भाकर का ये  सिल्क एम्ब्रॉयडरी पर्पल  सूट बेस्ट चॉइज है। हर लड़की के वॉर्डरोब में ऐसा डिजाइनर सूट जरूर होना चाहिए। 

और पढ़ें: Bigg Boss विनर की कातिल अदाएं, चुनें Sana Makbul सी 8 पार्टीवियर Dress