King Khan Luxury Vanity Van: शाहरुख खान का 4 करोड़ी खज़ाना, इस वैन में छिपे हैं कई राज

Published : Dec 04, 2025, 11:26 AM IST

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की वैनिटी वैन किसी चलते-फिरते महल से कम नहीं है। लगभग 4 करोड़ की इस वोल्वो BR9 को डीसी डिजाइन ने कस्टमाइज किया है, जिसमें लग्जरी और टेक्नोलॉजी का बेजोड़ संगम है।

PREV
15
संघर्ष से स्टारडम तक

किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान, एक साधारण शुरुआत से बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार बने। उनका सफर मेहनत और सफलता की मिसाल है। आज वह एक ग्लोबल आइकॉन हैं।

25
करोड़ों की कीमत वाली वैन

शाहरुख का लग्जरी के प्रति प्यार गाड़ियों तक फैला है। उनकी वैनिटी वैन, जिसकी कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये है, एक चलता-फिरता मास्टरपीस है। यह एक वोल्वो BR9 है, जिसे उनकी जरूरतों के हिसाब से कस्टमाइज किया गया है।

35
डीसी डिजाइन का डिजाइन मैजिक

इसे डीसी डिजाइन के दिलीप छाबड़िया ने कस्टमाइज किया है, जो साधारण गाड़ियों को शानदार बनाने के लिए जाने जाते हैं। शाहरुख की वैन का हर कोना, इंटीरियर से लेकर गैजेट्स तक, मॉडिफाई किया गया है।

45
लग्जरी और टेक्नोलॉजी का संगम

वैन में बेहतरीन आराम के लिए अनोखे फीचर्स हैं। इसमें बैकलाइटिंग वाला ग्लास फ्लोर, लकड़ी की छत और एक स्मार्ट आईपैड है जो सब कुछ कंट्रोल करता है। एक बटन दबाते ही इलेक्ट्रिक चेयर वैन में घूमती है।

55
मनोरंजन और आराम एक साथ

इस वैनिटी वैन में टेक्नोलॉजी का खास ध्यान रखा गया है। इसमें मनोरंजन के लिए एक बड़ी बोस फ्लैटस्क्रीन टीवी और एडवांस्ड ऑडियो सिस्टम है। पार्क होने पर इसके साइड्स खुल जाते हैं, जिससे यह और बड़ी हो जाती है।

Read more Photos on

Recommended Stories