Vijay Kargil Diwas 2024: स्वर्ग से कम नहीं शूरवीरों की धरती कारगिल, इन जगहों को जरूर करें Explore
Kargil Vijay Diwas history & Tourist Places: : 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) मनाया जाता है। 1999 में भारतीय वीरों ने पाकिस्तान को हराकर कारगिल युद्ध में विजय प्राप्त की थी। इस साल देश कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मना रहा है। जानिए कारगिल की यात्रा कैसे करें और किन जगहों का भ्रमण करें, जैसे कारगिल वॉर मेमोरियल, मुलबेख मठ, सुरू घाटी, लैंग त्सो और स्टेट त्सो झीलें, और टाइगर हिल।