Vijay Kargil Diwas 2024: स्वर्ग से कम नहीं शूरवीरों की धरती कारगिल, इन जगहों को जरूर करें Explore

Kargil Vijay Diwas history & Tourist Places: : 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) मनाया जाता है। 1999 में भारतीय वीरों ने पाकिस्तान को हराकर कारगिल युद्ध में विजय प्राप्त की थी। इस साल देश कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मना रहा है। जानिए कारगिल की यात्रा कैसे करें और किन जगहों का भ्रमण करें, जैसे कारगिल वॉर मेमोरियल, मुलबेख मठ, सुरू घाटी, लैंग त्सो और स्टेट त्सो झीलें, और टाइगर हिल।

travel ladakh kargil vijay diwas 2024 complete guide to kargil war memorial suru valleylang tso stat tso lakes tiger hill
26 जुलाई को विजय कारगिल दिवस 2024

26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) मनाया जाता है। आज के दिन ही पड़ोसी मु्ल्क पाकिस्तान को भारत के शूरवीरों ने 1999 में हराकर कारगिल युद्ध पर विजय प्राप्त की है। भारतीय वीरों के बलिदान और साहस को याद करने और उन्हें नमन करने के लिए हर साल 26 जुलाई को कारगिल दिवस (Kargil War 1999) मनाया जाता है। इस साल देश कारगिल दिवस की 25वीं वर्षगांठ मना रहा है। ऐसे में अगर आप भी भारतीस सैनिक के अदम्य शौर्य की गाथा को जानना चाहते हैं तो लद्दाख जा सकते हैं। कारगलिल लद्दाख (Ladakh)का दूसरा सबसे बड़ा नगर है। जो अपनी खूबसूरती, मठो और एतिहासिक स्थलों के लिए जाना जाता है। अगर आप भी देश के वीर गाथ जानना चाहते हैं तो सबसे ऊंचे यु्द्ध के  मैदान कारगिल की सैर कर सकते हैं। ये सैलानियों के बीच खूब प्रसिद्ध है। यहां पर रोमांच से लेकर गौरवशाली इतिहास को जान सकते हैं। तो चलिए जातने हैं आप कारगिल की ट्रिप (Ladakh Kargil Trip) कैसे प्लान और कौन सी जगहों का मजा (Famous Tourist Places in Kargil Vijay Diwas 2024) का मजा उठा सकते हैं। 
 

travel ladakh kargil vijay diwas 2024 complete guide to kargil war memorial suru valleylang tso stat tso lakes tiger hill
1) कैसे पहुंचे लद्दाख स्थित कारगिल

कारगिल पाकिस्तान-भारत युद्ध के कारण हमेशा से पर्यटकों का फेवरेट डेस्टिनेशन रहा है। जो लद्दाख घूमने आते हैं वह कारगिल जरूर जाते हैं। यहां पर भारत-पाक के बीच हुई जंग की कई निशानियां अभी भी मौजूद हैं जो भारत के वीर सैनिक से साहस की याद दिलाती हैं। ऐसे में कागरिल जाने के लिए ना आप बस ले सकते हैं और न ही फ्लाइट। यहां पहुंचने का केवल एक रास्ता सड़क मार्ग है। हालांकि फ्लाई से आप लेह एयरपोर्ट तक आ सकते हैं। यहां से कारगिल जाने के लिए सड़क यात्रा ही करनी पड़ेगी। कारगिल का रास्ता चारों ओर से हिमालय की पहाड़ियों की ढका हुआ है वहीं ये साल भर खुला रहता है। इससे इतर श्रीनगर-कारगिल के मार्ग बर्फकारी की वजह से सर्दियों में ब्लॉक रहता है हालांकि आप कारगिल-द्रास का रास्ता अपना सकते हैं। 

2) कारगिल में घूमें कारगिल वॉर मेमोरियल (Kargil War Memorial Visit)

कारगिल वॉर मेमोरियल कारगिल की सबसे फेमस जगह है। जिसे 1999 में जंग के दौरान शहीद होने वाले जवानों की याद में बनाया गया है। इसे विजयपथ के नाम से भी जाना जाता है। बलुआ पत्थर से बना ये स्माकर सैनिकों को समपर्ति है। जहां पत्थरों में वीरगति को प्राप्त जवानों का नाम लिखा है। 

3) मुलबेख मठ (Kargil Mulbekh Monastery History in Hindi)

कागरिल स्थित मुलबेख मठ भी पर्यटकों को आकर्षित तकरता है। जहां मैत्रेय बुद्ध की 30 फीट ऊंची मूर्ति स्थित है। रिपोर्ट्स के अनुसार, मठ में दो गोम्पा है। इसके अलावा यहां की वास्तुकला भी सैलानियों का ध्यान खींचता है। 

4) सुरु घाटी करें विजिट (Suru Valley Visit)

कारगिल की ट्रिप सुरू घाटी का दीदार किये बिना अधूरा है। ये प्रकृति सुंदरता के साथ दर्शनीय स्थलों से भरा हुआ है। यहां से सुरू नदी का शानदार नजारा देखते बनता है। आपको ऐसी जगह दुनिया में कहीं नहीं मिलेगी। 

4) लैंग त्सो और स्टेट त्सो झीलें (Lang Tso & Stat Tso Lakes)

लैंग त्सो और स्टेट त्सो झीलें समुद्र तल से 5000 मीटर की ऊंचाई पर है। जो सुंदर ढके हुए पहाड़ों के बीच स्थित है। ये लद्दाख की खूबसरत झीलों में शुमार है। इस झीलों का पानी बिल्कुल हरा और साफ जहां पर कैपिंग स्पॉट का मजा ले सकते हैं। अगर नेचर के बीच वक्त बिताना पसंद हैं तो इसे जरूर विजिट करें। 
 

5) स्वर्ग से सुंदर टाइगर हिल ( Kargil Tiger Hill)

कारगिल के द्रास टाउन में स्थित टाइगर हिल एक सुंदर पहाड़ है। कारगिल युद्ध (Kargil War) पर बनी ये फिल्मों में भी इस जगह की सबसे ऊंची चोंटी को दर्शाया गया है। अगर आर रील लाइफ की फीलिंग को रियल में देखना चाहते हैं तो टाइगर हिल घूमना ना भूलें। 

ये भी पढ़ें- Kargil Vijay Diwas 2024: संदेश भेजकर मन में जगाएं देशभक्ति का जज्बा

tags
vuukle one pixel image
click me!