World Bikini day 2024: सोशल मीडिया में मचा चुके हैं बवाल, TV की सीधी-साधी बहुओं के सिजलिंग Beach look
World Bikini day 2024: आज यानी 5 जुलाई को वर्ल्ड बीकनी डे मनाया जाता है। इस खास दिन में हम आपको उन टीवी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने बीच लुक से सोशल माीडिया में बवाल मचा दिया। टीवी एक्ट्रेस के टू पीस ड्रेस जहां उनके फैंस को पसंद आए वहीं उनके टोंड फिगर ने भी खूब तारीफ बटोरी।