भारत को मिले 8 लड़ाकू अपाचे हेलीकॉप्टर, जानिए क्या है इसकी खासियतें

First Published Sep 3, 2019, 3:12 PM IST

भारतीय वायुसेना की ताकत मे जबरदस्त इजाफा हो गया है। वायुसेना के बेड़े में आठ अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर शामिल हो गए हैं।  इससे भारतीय वायुसेना और भी घातक हो जाएगी। आईए आपको बताते हैं क्या है अपाचे की खासियतें-
 

अपाचे हेलीकॉप्टर को उड़ाने के लिए दो पायलटों का होना जरूरी है।
undefined
अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर करीब 16 फुट ऊंचा और 18 फुट चौड़ा है।
undefined
भारतीय वायुसेना में अपाचे पहला ऐसा हेलीकॉप्‍टर है जो मुख्य रूप से हमला करने का काम करेगा।
undefined
अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर दुश्‍मन की किलेबंदी को भेदकर और उसकी सीमा में घुसकर हमला करने में सक्षम है।
undefined
यह हेलिकॉप्टर 300 किमी प्रति घंटा उड़ सकता है और एजीएम-114 हेलिफायर मिसाइल से लैस है।
undefined
ये अपाचे हेलीकॉप्टर्स दिन रात और किसी भी मौसम में ऑपरेशन कर सकते हैं।
undefined
अपाचे एक बार में पौने तीन घंटे तक उड़ सकता है।
undefined
अपाचे हेलीकॉप्टर को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसे रडार पर पकड़ना मुश्किल हो सकता है।
undefined
हेलीकॉप्टर में लगे रायफल में एक बार में 30 एमएम की 1,200 गोलियां भरी जा सकती हैं।
undefined
अपाचे में 16 एंटी टैंक मिसाइल छोड़ने की क्षमता है।
undefined
अपाचे हेलीकॉप्टर करीब 300 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से उड़ान भर सकता है और दुश्मन के इलाके में जाकर ये अपने टार्गेट को आसानी से खत्म कर सकता है।
undefined
इससे दुश्मन के आतंकियों के ट्रेनिंग कैंप से टैंक तक तबाह किये जा सकते है. इसका निशाना अचूक माना जाता है
undefined
यह हेलिकॉप्टर 365 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ सकता है। इसमें एजीएम-114 हेलिफायर मिसाइल भी तैनात होती है।
undefined
click me!