सिर्फ यादें रह गई हैं बाकी, सुषमा स्वराज की कुछ यादगार तस्वीरें

First Published Aug 7, 2019, 7:25 PM IST

देश की दिग्गज राजनेता सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार हो चुका है। विदेश मंत्री के तौर पर उन्होंने बेहद लोकप्रियता हासिल की थी। वह भारतीय राजनीति के आधार स्तंभों में से एक थीं। आईए देखते हैं उनकी कुछ यादगार तस्वीरें- 
 

26 अक्टूबर 2015 को सुषमा स्वराज के प्रयासों की वजह से ही मूक-बधिर लड़की गीता की एक दशक के बाद पाकिस्तान से स्वदेश वापसी हो सकी। गीता भटककर पाकिस्‍तान जा पहुंची थी।
undefined
सुषमा ने पाकिस्तान में जबरन शादी का शिकार हुईं भारतीय नागरिक उज्मा अहमद को वापस वतन लाने में मदद की थी। वह अपने रिश्तेदारों से मिलने पाकिस्तान गई थी उसी दौरान उजमा से एक पाकिस्तानी डॉक्टर ताहिर अली ने जबरन शादी कर ली थी
undefined
पंजाब के नेता सुखविंदर सिंह बादल और उनकी पत्नी केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर के साथ कुछ हल्के फुल्के पल गुजारती हुईं सुषमा स्वराज
undefined
शीला दीक्षित ने सुषमा स्वराज से दिल्ली के मुख्यमंत्री की कुर्सी छीनी थी। लेकिन दोनों के बीच संबंध बेहद मधुर थे।
undefined
फारुख अब्दुल्ला जैसे राजनैतिक विरोधियों के साथ भी सुषमा स्वराज बेहद सहज नजर आती थीं।
undefined
जब भूटान नरेश भारत यात्रा पर आए तो उनके साथ उनका नन्हा बेटा भी था। जिसके साथ सुषमा स्वराज ने बहुत मस्ती की थी।
undefined
इराक से छुड़ाए गए पंजाब के कुछ लोगों के परिजनों के साथ सुषमा स्वराज
undefined
दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने के बाद मदन लाल खुराना और साहिब सिंह वर्मा के साथ सुषमा स्वराज
undefined
आधुनिक भाजपा के रणनीतिकार प्रमोद महाजन के साथ सुषमा स्वराज की बहुत अच्छी पटती थी
undefined
अटल बिहारी वाजपेयी की मृत्यु के पहले उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए सुषमा स्वराज
undefined
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर अरुण जेटली के साथ महंगाई का विरोध करते हुए सुषमा स्वराज
undefined
कांग्रेस सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए अरुण जेटली के साथ जेल जाती हुईं सुषमा स्वराज
undefined
1998में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और साहिब सिंह वर्मा के साथ सुषमा स्वराज
undefined
ഇന്ത്യന്‍ പ്രധാനമന്ത്രിയായിരുന്ന അടല്‍ബിഹാരി വാജ്പേയിക്കൊപ്പം സുഷമാ സ്വരാജ്.
undefined
करवा चौथ का त्योहार सुषमा स्वराज बड़े ही उत्साह से मनाती थीं।
undefined
करवा चौथ के मौके पर सुषमा जी के घर पर सुहागिनों का जमावड़ा लगता था।
undefined
लेकिन अब मात्र उनकी यादें ही बाकी रह गई हैं।
undefined
click me!