शादी तो शादी अब 600 करोड़ की बर्थडे पार्टी... 8 तस्वीरों में देखें सेलिब्रेशन
Anshika Tiwari |
Published : Oct 06, 2023, 12:48 PM IST
Lamborghini birthday celebration in Rajasthan: राजस्थान मेंं लग्जरी कार लेंबॉर्गिनी के 60 साल पूरे होने पर तीन दिन तक बर्थडे सेलिब्रेशन किया जाएगा। जिसमें 60 कार लेंबॉर्गिंनी कारें शामिल होंगी।
आप बच्चों से लेकर बड़ों तक बर्थडे पार्टियां देखी होंगी लेकिन क्या कभी किसी कार की बर्थडे पार्टी देखी है ? अगर नहीं देखी है तो देख लीजिए। दरअसल, राजस्थान में लग्जरी कार लैंबॉर्गिनी के 60 साल पूरे होने पर बर्थडे पार्टी का सेलिब्रेसन किया जा रहा है।
27
बर्थडे को भव्य बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। इसके लिए राजस्थान की अलग-अलग जगहों से 60 लैंबॉर्गिनी मंगाई गई हैं।
37
सभी गाड़िया जोधपर स्थित उम्मेद भवन पहुंचीं। जहां उनका फोटोशूट हुआ। वहीं आज ये गाड़िया जैसलमेर के लिए रवाना होंगी। होटल सूर्यगढ़ में इनका फोटोशूट होगा। वहीं कार ओनर्स को डिनर कराया जाएगा।
47
लंबॉर्गिनी के बर्थडे सेलिब्रेशन को यादगार बनाने के लिए कोई कमी छोडी गई है। यहां खाने से लेकर बाजे-गाने की तैयारियां की गई हैं।
57
लैंबॉर्गिनी भारत में अपनी 200 से ज्यादा गाड़ियां बेच चुकी है। लोगों में इस कार का क्रेज बरकरार है। आप इसकी मांग का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि इसे खरीदने के लिए 8 से 10 महीने की वेटिंग रहती है।
67
वही लेबॉर्गिनी के 60 साल पूरे करने पर राजस्थान में 3 दिनों तक इसका बर्थडे सेलिब्रेट किया जाएगा। वहीं कारों को लेकर लोग भी उत्साहित है।
77
जोधपुर और जैसलमेर में सड़कों पर दौड़ने वाली इन गाड़ियों को दौड़ते देखने नजारा स्वर्ग से कम नहीं। जिसने भी देखा वो देखता ही रह गया।