संपत्ति के मामले में देश में अब मुकेश अंबानी के साथ महिला उद्योगपति भी तेजी से आगे बढ़ रही हैं। इन्हीं में से एक है देश की सबसे अमीर महिला Savitri Jindal जो अब अरबपतियों को भी कड़ी टक्कर दे रही है।
बता दें, देश की सबसे अमीर महिला Savitri Jindal जो OP Jindal ग्रुप की मालकिन हैं। फोर्ब्स के मुताबिक संपत्ति के मामले में वह मुकेश अंबानी, गौतम अडानी ,शिव नादरं के बाद चौथे स्थान पर आती हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो Savitri Jindal ने कभी कॉलेज में कदम नहीं रखा। लेकिन इसके बाद भी वह अच्छी तरीके से कारोबार संभाल रही है और ओपी जिंदल ग्रुप को नई ऊंचाइयों पर पहुंच रही हैं।
इंडियन बिजनेस वूमेन सावित्री जिंदल की संपत्ति की बात करें तो इंडियन रुपीज में उनकी संपत्ति एक करोड़ 98 लाख 840 करोड़ रुपए के आसपास बैठती है।
दौलत और शोहरत के मामले में सावित्री जिंदल ने साइरस पूनावाला,लक्ष्मी मित्तल और राधा कृष्ण दमानी जैसे कई अमीर बिजनेसमैन को पीछे छोड़ दिया है।
जिंदल ग्रुप स्टील के साथ कई अन्य सेक्टर में भी बिजनेस करती है। सावित्री जिंदल ने 2005 में उनके पति ओपी जिंदल के निधन के बाद से कारोबार देख रही हैं।