दैनिक राशिफल: क्या कह रहे हैं आपके सितारे, जानें आचार्य जिज्ञासु जी द्वारा आज का राशिफल

First Published Jul 10, 2020, 11:58 AM IST

दैनिक राशिफल: क्या कह रहे हैं आपके सितारे, जानें आचार्य जिज्ञासु जी द्वारा आज का राशिफल। आज शुक्रवार सिंह राशि के जातकों को जीवनसाथी का सहयोगी मिलेगी तो  धनु राशि जातकों के पराक्रम में होगी बढ़ोत्तरी और मिलेगा सत्ता का साथ। 

मेष-मेष राशि के जातकों को आज कोई शुभ समाचार की प्राप्त हो सकता है और व्‍यवसायिक क्षेत्र में नई योजना बना सकती है।
undefined
वृषभ-वृषभ राशि के जातकों को आज शासन सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिल सकता है और कार्य को लेकर उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है।
undefined
मिथुन-मिथुन राशि के जातकों का आज भाग्‍य से कोई काम बनेगा और स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। वहीं आर्थिक तौर पर आज का दिन मध्यम कहा जा सकता है।
undefined
कर्क-कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन मध्यम रहेगा और जातक किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। प्रेम,व्‍यापार के लिए आज का दिन ठीक है लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा मध्‍यम है।
undefined
सिंह- सिंह राशि के जातकों को आज जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार की दिशा में तरक्‍की करेंगे। संतान पर ध्‍यान दें। पीली वस्‍तु पास रखें।
undefined
कन्‍या-कन्या राशि के जातकों पर आज रोग,ऋण, शत्रु पर भारी पड़ेंगे। वहीं शत्रु नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे। लेकिन उनकी हार होगी।
undefined
तुला-तुला राशि के जातकों को आज भावनाओं में बहकर कोई निर्णय नहीं लेने की सलाह दी जाती है। व्‍यापार भी धीरे-धीरे चलता रहेगा। कुल मिलाकर आज का दिन मध्यम रहेगा।
undefined
वृश्चिक-वृश्चिक राशि के लिए आज का दिन उत्तम है और आज जातक भूमि-भवन-वाहन की खरीदारी के लिए योजना बना सकते हैं।
undefined
धनु-धनु राशि के जातकों को आज किए गए कार्य से पराक्रम और सफलता मिलेगी। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा।
undefined
मकर-मकर राशि के जातकों को सलाह दी जाती है कि वह अपनी वाणी में आज नियंत्रण रखें। वहीं पूंजी निवेश से दूर रहें। लेकिन जातकों को धन लाभ मिल सकता है।
undefined
कुंभ-कुंभ राशि के जातक आज उर्जावान बने रहेंगे लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। वहीं व्‍यापार ठीक-ठाक रहेगा।
undefined
मीन-मीन राशि के जातक आज खर्च की अधिकता से परेशान रहेंगे। लेकिन वरिष्ठ अफसरों का साथ मिल सकता है। शत्रु परास्त होंगे।
undefined
click me!