जानकारों का कहना है कि इस साल सोने के दाम 52,000 रुपये (Gold Price) प्रति 10 ग्राम पार हो सकते हैं। वहीं ये वायदा कारोबार में 49,000 प्रति दस ग्राम के स्तर पर चल रहा है।
undefined
सोने की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। माना जा रहा है कि जल्द सोना 50 हजार के पार हो सकता है। लेकिन आपके पास सोना खरीदने का दूसरा विकल्प भी है। जहां आपको बाजार की तुलना में कम कीमत पर सोना मिल रहा है।
undefined
इसके साथ ही गोल्ड बॉन्च स्कीम में सोना खरीदने के लिए आज का ही दिन बचा हुआ है। क्योंकि ये स्कीम आज यानी 10 जुलाई तक के लिए खुली हुई है। असल में केन्द्र सरकार की स्कीम सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में आप 4852 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से सोना खरीद सकते हैं।
undefined
इसके जरिए आप सोने में निवेश कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको इसमें दूसरा फायदा भी मिलेगा। क्योंकि आपको टैक्स छूट भी मिलेगी।
undefined
केन्द्र सरकार की गोल्ड बॉन्च स्कीम में आज यानी 10 जुलाई तक के लिए खुली हुई है। इस स्कीम की ये चौथी सीरीज है और इसमें सरकार ने प्रति एक ग्राम सोने की कीमत 4,852 रुपये तय की हैं।
undefined
सोने के इस बॉन्ड को भारत सरकार की ओर से रिजर्व बैंक जारी करता है और अगर कोई डिजिटल पेमेंट के जरिए सोना खरीदता है तो उसे 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट मिलती है।
undefined
इस आधार पर निवेशकों सोने की कीमत 4,802 रुपये प्रति ग्राम से मिल जाती है।केन्द्र सरकार के गोल्ड बॉन्ड को आप भारतीय स्टॉक होल्डिंग निगम लिमिटेड और कुछ चुनिंदा डाकघरों और भारतीय राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड यानी एनएससी और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज बीएससी के जरिए खरीद सकते हैं।
undefined
इसके साथ ही एक साल में कोई भी अधिकतम 500 ग्राम के गोल्ड बॉन्ड खरीद सकता है। इसके लिए न्यूनतम खरीदने की सीमा एक ग्राम है। इसके साथ ही इस बांड का फायदा ये है कि निवेशकों को टैक्स मिलने के साथ ही इसके जरिए बैंक से लोन भी लिया जा सकता है। वहीं खरीदे गए सोने पर आपको ढाई फीसदी का सालाना दर भी मिलता है।
undefined