जानकारों का कहना है कि इस साल सोने के दाम 52,000 रुपये (Gold Price) प्रति 10 ग्राम पार हो सकते हैं। वहीं ये वायदा कारोबार में 49,000 प्रति दस ग्राम के स्तर पर चल रहा है।
सोने की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। माना जा रहा है कि जल्द सोना 50 हजार के पार हो सकता है। लेकिन आपके पास सोना खरीदने का दूसरा विकल्प भी है। जहां आपको बाजार की तुलना में कम कीमत पर सोना मिल रहा है।
इसके साथ ही गोल्ड बॉन्च स्कीम में सोना खरीदने के लिए आज का ही दिन बचा हुआ है। क्योंकि ये स्कीम आज यानी 10 जुलाई तक के लिए खुली हुई है। असल में केन्द्र सरकार की स्कीम सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में आप 4852 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से सोना खरीद सकते हैं।
इसके जरिए आप सोने में निवेश कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको इसमें दूसरा फायदा भी मिलेगा। क्योंकि आपको टैक्स छूट भी मिलेगी।
केन्द्र सरकार की गोल्ड बॉन्च स्कीम में आज यानी 10 जुलाई तक के लिए खुली हुई है। इस स्कीम की ये चौथी सीरीज है और इसमें सरकार ने प्रति एक ग्राम सोने की कीमत 4,852 रुपये तय की हैं।
सोने के इस बॉन्ड को भारत सरकार की ओर से रिजर्व बैंक जारी करता है और अगर कोई डिजिटल पेमेंट के जरिए सोना खरीदता है तो उसे 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट मिलती है।
इस आधार पर निवेशकों सोने की कीमत 4,802 रुपये प्रति ग्राम से मिल जाती है।केन्द्र सरकार के गोल्ड बॉन्ड को आप भारतीय स्टॉक होल्डिंग निगम लिमिटेड और कुछ चुनिंदा डाकघरों और भारतीय राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड यानी एनएससी और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज बीएससी के जरिए खरीद सकते हैं।
इसके साथ ही एक साल में कोई भी अधिकतम 500 ग्राम के गोल्ड बॉन्ड खरीद सकता है। इसके लिए न्यूनतम खरीदने की सीमा एक ग्राम है। इसके साथ ही इस बांड का फायदा ये है कि निवेशकों को टैक्स मिलने के साथ ही इसके जरिए बैंक से लोन भी लिया जा सकता है। वहीं खरीदे गए सोने पर आपको ढाई फीसदी का सालाना दर भी मिलता है।