ये छोरे गंगा किनारे वाले

First Published Aug 18, 2019, 10:42 PM IST

वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। लेकिन वहां के स्टंटबाज युवा 30-40 फुट से ज्यादा ऊंचाई से उफनती लहरों में कूद रहे हैं। 
 

ये है भदैनी पम्प स्टेशन जहां पानी से करीब 30 से 40 फिट चढ़ चुका है।वहां पर चढ़कर युवा गंगा में छलाँग लगा रहे है।
undefined
गंगा का जल स्तर बढ़ने से घाटों का संपर्क टूट चुका है।ऐसे में घाट किनारे कुछ युवा खतरनाक स्टंट करते दिख रहे हैं।
undefined
स्थानीय निवासी दशमी ने बताया पानी बढ़ने पर हर साल ये लोग ऊपर से छलांग लगा कर गंगा में नहाते है।पुलिस कभी देखती है तो भगा देती है।इन लड़को को अभ्यास है।
undefined
सत्य नारायण ने बताया अस्सी घाट से देखा लड़को को कूदते हुए ये बहुत रिस्की है।कोई खड़े पानी में गिर जाएगा तो चोट आ सकती है।परिजनों को चाहिए इनको समझाए।
undefined
लेकिन मोहन ने बताया ये बच्चे पूरी तरीके से ट्रेंड हैं।बचपन से ही तैरना जानते है।पानी करीब 25 फिट बढ़ा होगा ।घाट का प्लेटफॉर्म बहुत नीचे है।इनके कूदने का तरीका बिल्कुल सुरक्षित है।
undefined
पर्यटक कुनु स्वामी के अनुसार रौंगटे खड़े हो गए इन्हें छलांग लगाते हुए देख कर।ऊँचाई 40 फिट के करीब होगा। गलती से जान जा सकती है।
undefined
click me!