मलाइका की हॉट फोटोज ने लगाई है सोशल मीडिया में आग
मलाइका अरोड़ा को बॉलीवुड का आइटम नंबर का स्टार कहा जाता है। वहीं मलाइका अपने फैशन के लिए भी जानी जाती है। मलाइका उम्र हो चुकी है। लेकिन उसके वावजूद उनके फिगर के दिवाने देश से लेकर विदेशों तक हैं। मलाइका आजकर अर्जुन कपूर के साथ रिलेशन में हैं। हालांकि मलाइका को सलमान की दबंग तीन में जगह नहीं मिली है। क्योंकि इस फिल्म से पहले मलाइका का अरबाज के साथ ब्रेकअप हो गया था।