भाई इब्राहिम के साथ सारा की आई बिकिनी फोटोज, तो सोशल मीडिया में यूजर बोले इस्लाम की इज्जत करो

First Published | Jan 5, 2020, 8:41 AM IST

हालाँकि, फोटोज के सोशल मीडिया में आने क बाद सारा को सोशल मीडिया के यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कहा, "क्या आपकी मां ने कभी बिकिनी पहनी है जैसा आपने पहना है।" एक अन्य ने कहा, " अपने धर्म का सम्मान करो। एक उपयोगकर्ता ने सैफ अली खान को बेशर्म कहा, "बेशर्म पिता की बेटी। वहीं ने लिखा है कि कौन सी लड़की भाई के सामने बिकिनी पहनती है?"

फिल्म स्टार सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान आजकल सोशल मीडिया की सनसनी बनी हुई है।
सारा अली खान के खान की बिकिनी फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं।
इस बिकिनी फोटोज में सारा के साथ उसका भाई इब्राहिम है।
जब ये फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुई तो यूजर ने सारा को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया।
सारा का जन्म 12 अगस्त, 1993 को हुआ था और सारा ने अपनी पढ़ाई कोलंबिया यूनिवर्सिटी से पूरी की है।
यूजर ने लिखा क्या कोई अपने भाई के साथ इस तरह की फोटो शेयर करता है तो किसी ने लिखा है मुस्लिम होने के नाते इस्लाम की इज्जत करना सीखो।
इन फोटोज में सारा को बहु-रंग की बिकनी पहने हुए देख सकते हैं, जबकि वह अपने वॉशबोर्ड एब्स को प्लांट कर रही है।
एक यूजर ने कहा, "क्या आपकी मां ने कभी बिकिनी पहनी है जैसा आपने पहना है।" एक अन्य ने कहा, " अपने धर्म का सम्मान करो।
सारा अली खान वर्तमान में अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ मालदीव में छुट्टी का आनंद ले रही हैं जहां वह दोनों पूल में मस्ती करते हुए देख सकते हैं।
एक यूजर सैफ अली खान को बेशर्म कहा, "बेशर्म पिता की बेटी। वहीं ने लिखा है कि कौन सी लड़की भाई के सामने बिकिनी पहनती है?"
सारा फिलहाल वरुण धवन के साथ कुली नंबर 1 की शूटिंग में व्यस्त हैं जिसे डेविड धवन निर्देशित कर रहे हैं।
click me!