ध्यान देने की बता यह है कि स्टेडियम की मुख्य बिल्डिंग बिल्कुल भगवान शिव के डमरू की तरह बन रही है। स्टेडियम में 7 पिच, कमेंटेटर बॉक्स, खेल मैदान, प्रैक्टिस नेट, लाऊंज़, प्रेस गैलरी होगी। मुख्य मैदान के बाहर भी एक अतिरिक्त छोटा ग्राउंड होगा। पार्किंग की भी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।