करवा चौथ आज -पापा ने संभाला बेबी को, मम्मी ने लगवाई मेहंदी

करवा चौथ आज - करवा चौथ का श्रृंगार मेहंदी के बिना अधूरा है।  लखनऊ के सभी मुख्य  बाज़ारों में सुहागने मेहंदी लगवाती  नज़र आईं।  बाजार सुहागनों से भरा  रहा। इस दौरान किसी ने अपना बच्चा गोद में लेकर मेहंदी लगवाया, तो कहीं मम्मी लगवाती रहीं मेहंदी , पापा ने बच्चा संभाला। 

लखनऊ का  भूतनाथ बाजार आज सुहागनों से गुलज़ार रहा।  बाजार  के पार्लर भी हाउसफुल नजर आए। बाजार में जगह-जगह मेहंदी लगाने वाले बैठे थे। 

करवा चौथ को देखते हुए भूतनाथ बाजार में  जगह-जगह मेहंदी लगाने के काउंटर लगाए गए थे। मेहंदी लगाने के लिए महिलाएं दूर दूर से आई थीं । पिछले सालों की तुलना में इस बार ग्राहकों की संख्या अधिक होने से मेहंदी लगाने वालों के चेहरे खिले नजर आए।

भूतनाथ में ये महाशय बच्चा संभाल रहे हैं क्योंकि बच्चे की मम्मी  मेहंदी लगवा रही हैं।  मम्मी के दोनों हाथों में सुंदर मेहंदी की डिज़ाइन लगी है इसलिए आज पापा को बच्चा संभालना पड़ रहा है। 

ये हज़रतगंज बाजार है जहां ऐसा प्रतीत हो रहा है की शादी में मेहंदी  की रस्म में लड़कियां मेहंदी लगवाने बैठी हैं।  जबकि ये सभी पतिव्रता महिलाऐं हैं। 

लगता है बच्चे के पापा ऑफिस गए हैं तभी मम्मा को मेहंदी  के साथ साथ बेबी को भी संभालना पड़ रहा है। लेकिन मम्मा के चेहरे पर बिलकुल शिकन नहीं है तभी तो कहा जाता है की मां सबसे बड़ी योद्धा होती है। 

आज मेहंदी वालों के चेहरे पर ख़ुशी नज़र आ रही थी।  ग्राहकों की लम्बी लाइन लगी थी। पूरे बाजार में जगह जगह मेहंदी आर्टिस्ट अपना काउंटर खोले बैठे थे और सबकी दुकान चल रही थी। 

click me!