करवा चौथ आज -पापा ने संभाला बेबी को, मम्मी ने लगवाई मेहंदी
करवा चौथ आज - करवा चौथ का श्रृंगार मेहंदी के बिना अधूरा है। लखनऊ के सभी मुख्य बाज़ारों में सुहागने मेहंदी लगवाती नज़र आईं। बाजार सुहागनों से भरा रहा। इस दौरान किसी ने अपना बच्चा गोद में लेकर मेहंदी लगवाया, तो कहीं मम्मी लगवाती रहीं मेहंदी , पापा ने बच्चा संभाला।