mynation_hindi

नुसरत जहां ने ससुराल में मनाई पहली राखी, स्वतंत्रता दिवस को किया यूं सेलिब्रेट

Published : Aug 16, 2019, 09:44 AM ISTUpdated : Aug 16, 2019, 09:47 AM IST

पश्चिम बंगाल से टीएमसी की सांसद और बांग्ला फिल्म एक्ट्रेस नुसरत जहां ने ससुराल में शादी के बाद रक्षाबंधन का पहला त्योहार मनाया। यही नहीं नुसरत ने अपने पति निखिल जैन के साथ स्वतंत्रता दिवस को भी सेलिब्रेट किया। नुसरत ने इसकी फोटोज सोशल मीडिया में शेयर की है। इन फोटोज में नुसरत अपने परिवार के साथ राखी का त्योहार मना रही हैं। गौरतलब है कि नुसरत जहां की 19 जून को टर्की के बोडरम सिटी में कारोबारी निखिल जैन संग शादी हुई थी।

PREV
15
नुसरत जहां ने ससुराल में मनाई पहली राखी, स्वतंत्रता दिवस को किया यूं सेलिब्रेट
नुसरत जहां ने ससुराल में राखी का पहला त्योहार परिवार संग कुछ यूं किया सेलिब्रेट।
नुसरत जहां ने ससुराल में राखी का पहला त्योहार परिवार संग कुछ यूं किया सेलिब्रेट।
25
तृणमूल कांग्रेस की सांसद और बांग्ला सिनेमा की एक्ट्रेस नुसरत जहां का पहला सेलिब्रेशन खास रहा क्योंकि इस दिन उन्होंने पूरे परिवार के साथ इस त्योहार को एन्जॉय किया।
तृणमूल कांग्रेस की सांसद और बांग्ला सिनेमा की एक्ट्रेस नुसरत जहां का पहला सेलिब्रेशन खास रहा क्योंकि इस दिन उन्होंने पूरे परिवार के साथ इस त्योहार को एन्जॉय किया।
35
नुसरत ने स्वतंत्रता दिवस का भी जश्न अपने पति निखिल जैन के साथ मनाया। उन्होंने जो टीशर्ट पहनी हैं उसमें लिखा है- सत्यमेव जयते।
नुसरत ने स्वतंत्रता दिवस का भी जश्न अपने पति निखिल जैन के साथ मनाया। उन्होंने जो टीशर्ट पहनी हैं उसमें लिखा है- सत्यमेव जयते।
45
रक्षाबंधन के मौके पर नुसरत जहां ने साड़ी पहनी है और झुमके और चूड़ियां भी पहनी है। फोटोज मे उनके निखिल भी दिख रहे हैं।
रक्षाबंधन के मौके पर नुसरत जहां ने साड़ी पहनी है और झुमके और चूड़ियां भी पहनी है। फोटोज मे उनके निखिल भी दिख रहे हैं।
55
इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई तस्वीरों में नुसरत ने लिखा- Happy Raksha bandhan...त्योहार मनाने की खुशी नुसरत के चेहरे पर देखी जा सकती है।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई तस्वीरों में नुसरत ने लिखा- Happy Raksha bandhan...त्योहार मनाने की खुशी नुसरत के चेहरे पर देखी जा सकती है।

Latest Stories