अपनी इन अदाओं से मार ही डालेंगी क्या उर्वशी और नुसरत

First Published | Jul 13, 2020, 7:45 AM IST

बॉलीवुड स्टार उर्वशी रौतेला और नुसरत भरूचा की तस्वीरों में तहलका मचा रखा है। सोशल मीडिया पर लाखों लोगों इन हॉट फोटोज को देख चुके हैं और इन फोटोज को शेयर भी जमकर किया जा रहा है।

उर्वशी रौतेला इन फोटोज में हॉट ऐंड बोल्ड नजर आ रही हैं।
उर्वशी ने एक अवॉर्ड शो के लिए थाई हाई स्लिट ड्रेस वेस्ट हाई स्लिट गाउन चुना था। इस बॉडीकॉन गाउन में बनी ये स्लिट डिजाइन उसे और ज्यादा हॉट बना रही है।
हर कोई नुसरत को देखते रहा गया। क्योंकि उसका हॉट अवतार कई लोगों ने पहली बार देखा।
नुसरत की अल्ट्रा रिस्की ड्रेस में साइड स्लिट उनकी वेस्ट उनका टैटू दिखाई दे रहा था।
उर्वशी रौतेला और नुसरत, तो ऐसे कपड़ों में दिखाई दे चुकी हैं, जिनके आगे 'हॉट', 'सेक्सी' और 'बोल्ड' जैसे शब्द भी हल्के नजर आते हैं।
नुसरत की इस ड्रेस की स्लिट के दोनों साइड्स को लेदर के दो छोटे बेल्ट्स से जोड़ा गया था।
नुसरत के इस लुक को देख फैन्स क्रेजी हो गए थे।
click me!