आपने देखा है क्वीन वाली लीजा हेडन का सेक्सी अंदाज

First Published | Jun 25, 2020, 7:10 PM IST

कुछ दिनों पहले मॉडल से एक्ट्रेस बनी लीजा हेडन ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया और उसके साथ ही उसने अपनी कुछ फोटोज को सोशल मीडिया में शेयर किया। लीजा हेडन 'आयशा', 'रास्कल', 'क्वीन' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं औऱ उसका जन्म 17 जून, 1986 को चेन्नई तमिलनाडु में हुआ था। लीजा भरतनाट्यम की अच्छी डांसर भी है।

लीजा हेडन 'आयशा', 'रास्कल', 'क्वीन' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं है।
लीजा लीजा हेडन का जन्म 17 जून, 1986 को चेन्नई तमिलनाडु में हुआ था।
लीजा हेडन के पिता भारतीय है और मां ऑस्ट्रेलियन हैं।
लीजा हेडन मॉडल एक्टर होने के साथ- साथ फैशन डिजाइनर भी हैं।
लीजा हेडन का असली नाम एलिजाबेथ मैरी हेडन है।
लीजा हेडन ने डोनो के साथ शादी फुकेट के एक बीच में की थी।
लीजा हेडन ने बॉलीवुड में करियर की शुरुआत फिल्म 'आयशा' से की थी।
लीजा हेडन 'क्वीन', 'द शॉकिन्स' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी है।
लीजा हेडन के इंस्टाग्राम पर1.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
लीजा हेडन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
लीजा हेडन की फोटोज को काफी लाइक्स मिलते हैं।
लीजा हेडन ने साल 2016 में डीनो लालवानी से शादी की थी।
लीजा हेडन अपने हॉट और सेक्सी फिगर के लिए भी जानी जाती हैं।
लीजा हेडन फिगर के लिए जिम में घंटों पसीना बहाती हैं।
लीजा हेडन बॉयफ्रेंड डीनो लालवानी से शादी करने से पहले उनके साथ डेट किया।
लीजा के हसबैंड डीनो पाकिस्तान में जन्में हैं और ब्रिटिश उद्यमी हैं।
लीजा हेडन सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती है।
लीजा हेडन ने पहले बेबी बंप की फोटो पोस्ट की थी।
लीजा हेडन ने डोनो के साथ शादी फुकेट के एक बीच में की थी।
click me!