शेन वार्न ने घोषित की अपनी वर्ल्ड इलेवन, केवल एक ही भारतीय क्रिकेटर शामिल

First Published Jun 3, 2019, 5:50 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई स्पिन दिग्गज शेन वार्न ने अपनी विश्व एकादश टीम की घोषणा कर दी है जिसमें केवल एक भारतीय क्रिकेटर को शामिल किया गया है। वॉर्न ने रविवार (2 जून) को लंदन में इंडिया टुडे के एक कार्यक्रम 'इंडिया टुडे सलाम क्रिकेट 2019' के दौरान ये घोषणा की जिसमें 11 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। पूर्व लेग स्पिनर ने कहा कि उन्होंने उन खिलाड़िओं को चुना है, जिनके साथ और जिनके खिलाफ उन्होंने अपने करियर के दौरान खेला था और इसीलिए कई वर्तमान खिलाड़ी जैसे भारतीय कप्तान विराट कोहली को शामिल नहीं किया गया। देखिये कौन-कौन हैं इस टीम का हिस्सा-

सचिन तेंदुलकर (भारत)। तेंदुलकर 2011 विश्व कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा थे।
undefined
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)। पोंटिंग ने 2003 और २००७ की विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया के कप्तान थे। इसके अलावा, वह 1999 में विश्व कप विजेता टीम का भी हिस्सा थे।
undefined
कुमार संगकारा (श्रीलंका)
undefined
शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान)
undefined
मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)
undefined
ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)
undefined
मार्क वॉ (ऑस्ट्रेलिया)
undefined
एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया विकेटकीपर)। गिलक्रस्ट तीन विश्व कप विजेता (1999, 2003 और 2007)ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा थे
undefined
एंड्रयू फ्लिंटॉफ (इंग्लैंड)
undefined
ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया)। मैकग्राथ विश्व कप (1999, 2003, 2007) विजेता ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा रहे।
undefined
वसीम अकरम (पाकिस्तान)
undefined
click me!