1) आखिर कौन हैं राधिका मर्चेंट के पिता वीरेन मर्चेंट (Who is Radhika Merchant Father Viren Merchant)
राधिका के पिता वीरेन मर्चेंट देश के अरबपति बिजनेसमैन में शुमार है। बिजनेस वर्ल्ड में उनका बड़ा रुतबा और नाम है। वह एनकोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड (Encore Healthcare) के सीईओ है जो देश की सबसे बड़ी मेडिसिन कंपनियों में से एक है।
2) कई बड़ी कंपनियों में वीरेन मर्चेंट का हाथ (Viren Merchant Business)
मीडिया रिपोर्ट्स दावा करती हैं कि एनकोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड साल भर में लगभग 5 करोड़ दवाओं का निर्माण करती है। इसके साथ ही वीरेन मर्चेंट एनकोर नेचुरल पॉलीमर कंपनी (encore natural polymers private limited),एनकोर बिजनेस सेंटर (encore business sector) सहित कई अन्य कंपनियों की बागडोर भी संभालते हैं।
3) अरबपति वीरेन मर्चेंट की नेटवर्थ (Viren Merchant Net Worth)
मुकेश अंबानी के संबधी वीरेन मर्चेंट लाखों-करोड़ों नहीं अरबों में खेलते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेटवर्थ 770 करोड़ के आसपास है। इतना ही नहीं, वीरेन मर्चेंट की कंपनी का बिजनेस केवल भारत नहीं बल्कि कई विकसित यूरोपीय देशों के अलावा गल्फ कंट्री में फैला हुआ है।
4) राधिका की मां शैला मर्चेंट भी बिजनेसवुमन (Radhika Merchant Mother Shaila Merchant)
राधिका के पिता देश के बड़े बिजनेसमैन हैं तो उनकी मां शैली भी नीता अंबानी की तरह पति के बिजनेस में मदद करती हैं। वहीं राधिका मर्चेंट दो बहने हैं। उनकी बड़ी बहन का नाम अंजलि मर्चेंट हैं (Radhika merchant sister anjali merchant) जिनकी शादी बिजनेसमैन आकाश मेहता (Aakash Mehta) से हुई है। वहीं राधिका की बहन लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं। वह बेटी की मां भी हैं।