भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच कितनी संपत्ति के हैं मालिक- गौतम गंभीर के क्या हैं इनकम के सोर्स- जाने पूरा डिटेल

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Jul 10, 2024, 01:12 PM ISTUpdated : Jul 10, 2024, 01:13 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच के रूप में नियुक्त गौतम गंभीर, एक नोटेबल इंटरनेशनल कैरियर और सांसद के रूप में राजनीतिक कार्यकाल के बाद राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे। 265 करोड़ रुपये ($32 मिलियन) की अनुमानित संपत्ति के साथ वह ब्रांड एंडोर्समेंट, बिजिनेस वेंचर एंड इन्वेस्टमेंट का लाभ उठाते हैं, जो एक विविध प्रोफेशनल जर्नी को मार्क्स करता है।

PREV
17
भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच कितनी संपत्ति के हैं मालिक- गौतम गंभीर के क्या हैं इनकम के सोर्स- जाने पूरा डिटेल
2 वर्ल्ड कप का हिस्सा रह चुके हैं गौतम गंभीर

BCCI ने गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के आने वाले मुख्य कोच के रूप में राहुल द्रविड़ का स्थान लेंगे। पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का इंटरनेशनल क्रिकेट कैरियर 10 वर्षों तक चला, जिसमें 2007 T-20  वर्ल्डकप और 2011 वर्ल्डकप जीत में महत्वपूर्ण योगदान रहा। गंभीर का क्रिकेट सफर शानदार रहा। खासकर जब उन्होंने वीरेंद्र सहवाग के साथ ओपनिंग की, जिससे दुनिया के शीर्ष बल्लेबाजों में उनकी जगह पक्की हो गई। वो पूर्वी दिल्ली से सांसद भी रह चुके हैं।

27
दुनिया के सबसे धनी क्रिकेटरों में माने जाते हैं गंभीर

NBT की एक रिपोर्ट के अनुसार गौतम गंभीर दुनिया भर के सबसे धनी क्रिकेटरों में से एक हैं। गौतम गंभीर के पास 2024 तक 265 करोड़ रुपये ($32 मिलियन) की अनुमानित कुल संपत्ति है। उनकी कमाई न केवल क्रिकेट से बल्कि ब्रांड प्रायोजन और विभिन्न बिजिनेस इंटरप्राईजेज से भी होती है।

37
नए कोच के इनकम के है कई अन्य सोर्स

गंभीर ने अपेयरल बिजिनेस, रेस्टोरेंट की एक चेन और एक रियल एस्टेट फर्म में काफी इन्वेस्ट किया है, जिससे पिछले कुछ वर्षों में उनकी इनकम में काफी ग्रोथ हुई है। इस समय उनकी कुल संपत्ति और इनकम में अनुमानित 19% की ग्रोथ हुई है। वह स्टार स्पोर्ट्स के साथ खेल कमेंट्री भी करते हैं।

 

47
MRF और रीबॉक जैसी दिग्गज कंपनियों के रह चुके हैं ब्रांड एंबेस्डर

अब हाईएस्ट लेवल पर नहीं खेलने के बावजूद गंभीर कमेंट्री और अन्य क्रिकेट-संबंधी मीडिया प्रोग्राम के ज़रिए 1.5 करोड़ रुपये से ज़्यादा की अच्छी-खासी कमाई कर रहे हैं। गंभीर विज्ञापनों से भी कमाई करते हैं। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर के दौरान MRF और रीबॉक जैसे ब्रांड का विज्ञापन किया। वर्तमान में वे पिनेकल स्पेशलिटी व्हीकल्स (PSV) और क्रिकप्ले, एक फैंटेसी गेमिंग प्लेटफ़ॉर्म के ब्रांड एंबेसडर हैं। हाल ही में रेडक्लिफ़ लैब्स ने उन्हें अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।

57
दिल्ली में 15 करोड़ के मकान में रहते हैं नए क्रिकेट कोच

रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने बताया कि गौतम गंभीर के पास दिल्ली के राजिंदर नगर इलाके में 15 करोड़ रुपये की कीमत का एक घर है। जिसमें वह रहते हैं। इन संपत्तियों के अलावा गंभीर के पास ग्रेटर नोएडा के JP विश टाउन में एक प्लॉट (4 करोड़ रुपये की कीमत) और मलकपुर गांव में HMDA के लेआउट में एक प्लॉट (1 करोड़ रुपये की कीमत) है।

67
लग्जरी कारों की एक पूरी चेन रखते हैं गंभीर

गौतम गंभीर के शानदार कार कलेक्शन में मारुति सुजुकी SX4, टोयोटा कोरोला और महिंद्रा बोलेरो स्टिंगर के कस्टमाइज्ड वर्जन के साथ-साथ ऑडी Q5 और BMW530D जैसी लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं, जो कुल मिलाकर बेहतरीन ऑटोमोबाइल के लिए उनके स्वाद को दर्शाती हैं।

 

77
म्यूचल फंड से भी अच्छी खासी अर्निंग करते हैं गौतम गंभीर

गौतम गंभीर HDFC इक्विटी फंड, कोटक महिंद्रा ग्रुप और ICICI प्रूडेंशियल फंड्स में पर्याप्त इन्वेस्ट के साथ विभिन्न पब्लिक और प्राइवेट कंपनियों में भी एक्टिव रूप से इन्वेस्ट करते हैं, जिससे उनके फाईनेंसियल पोर्टफोलियो में और डायर्वसिटी आती है। क्रिकेट से लेकर राजनीति तक गौतम गंभीर का मल्टीफंक्शनल कैरियर, स्ट्रैटजिक इन्वेस्टमेंट और एडवरटीजमेंट  के साथ मिलकर, क्रिकेट के मैदान से परे उनके निरंतर प्रभाव और फाईनेंसियल सक्सेस को अंडरलाइन करता है।

 

Read more Photos on

Recommended Stories