क्रेडिट कार्ड लेने से पहले जरूर चेक कर लें पूरी जानकारी
Credit Card Charges: आपके पास अक्सर कॉल आती होगी और आपको लाखों की क्रेडिट लिमिट वाला क्रेडिट कार्ड फ्री में दिलाने का ऑफर मिलता होगा। इनमें से कुछ तो सही होते हैं, लेकिन कुछ एजेंट और बैंक आपको पूरी जानकारी नहीं देते और क्रेडिट कार्ड बेच देते हैं।
क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले चार्ज के बारे में नहीं दी जाती जानकारी
मार्केट में आपको कई लोग क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले तमाम डिस्काउंट और रिवॉर्ड पॉइंट के बारे में बताते मिल जाएंगे, लेकिन कोई आपको ये नहीं बताता कि क्रेडिट कार्ड मिलने के बाद आप पर कौन से चार्ज लगेंगे। आइए जानते हैं क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले 5 ऐसे चार्ज के बारे में जिनके बारे में अक्सर कोई एजेंट या बैंक नहीं बताता।
1. ईयरली चार्ज से होता है भ्रम
ऐसे कई क्रेडिट कार्ड हैं, जिन पर कोई सालाना चार्ज नहीं लगता, लेकिन ज्यादातर कार्ड पर ये चार्ज लगता है। अगर आपको पहली बार यह कार्ड फ्री में भी मिलता है, तो भी यह चार्ज अगले साल से लगेगा। हालांकि ज़्यादातर बैंक एक रेगुलर लिमिट से ज़्यादा शॉपिंग करने पर चार्ज को माफ कर देते हैं। कई बैंक तो पहली बार ईयरली चार्ज भी वसूलते हैं।
2- क्रेडिट कार्ड बकाया पर लगाया जाने वाला ब्याज
ड्यूज पर ब्याज हर क्रेडिट कार्ड कंपनी की इनकम का एक बड़ा सोर्स है। हर महीने कार्ड स्टेटमेंट आता है, जिसमें ड्यूज एमाउंट का उल्लेख होता है, जिसे एक निश्चित डेट तक पे होता है। अगर आप इसे चुकाने में देरी करते हैं,तो सभी ड्यूज एमाउंट पर पूरे पीरियड के लिए 36-48 परसेंट ईयरली की दर से ब्याज लगाया जा सकता है। कई लोग मिनिमम ड्यू के जाल में फंस जाते हैं, उन्हें भी भारी भरकम ब्याज देना पड़ता है।
3- कैश निकालने पर लगता है भारी चार्ज
क्रेडिट कार्ड के फीचर में कैश निकालने की सुविधा भी दी जाती है। कुछ लोगों को लगता है कि यह बहुत बढ़िया है। याद रखें क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने पर पहले दिन से ही ब्याज लगने लगता है। यह न सोचें कि शॉपिंग की तरह कैश वापस करने के लिए करीब एक महीने का समय मिलेगा। एक बात का ध्यान रखें कि किसी भी हालत में कार्ड से कैश नहीं निकालना चाहिए, फिर चाहे बैंक से लोन लेना पड़े।
4- सरचार्ज पर भी ध्यान दें
क्रेडिट कार्ड से फ्यूल भरवाने पर सरचार्ज देना पड़ता है। वैसे तो ज्यादातर क्रेडिट कार्ड पर सरचार्ज रिफंड मिलता है, लेकिन उसके लिए भी कुछ शर्तें हैं। सरचार्ज भी एक फिक्स्ड लिमिट तक ही मिलता है। उदाहरण के लिए, बैंक कह सकता है कि 500 से 5000 रुपये तक के लेनदेन पर लगाया गया सरचार्ज वापस कर दिया जाएगा। वहीं हर महीने केवल 100, 200, 300 रुपये या एक फिक्स्ड लिमिट का सरचार्ज ही वापस किया जाएगा।
5- ओवरसीज ट्रांजेक्शन पर लगाए गए चार्ज
अधिकांश क्रेडिट कार्ड की एक बड़ी खासियत यह है कि आप इनका इस्तेमाल विदेश में भी कर सकते हैं। हालांकि, आपको यह ध्यान रखना होगा कि ओवरसीज ट्रांजेक्शन फीस बहुत ज़्यादा होते हैं। इसलिए अगर आप ओवरसीज में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने की योजना बना रहे हैं, तो पहले अपने बैंक से यह सुनिश्चित कर लें कि आपको कितना फीस देना होगा।