लेटेस्ट सरकारी नौकरियांः REC पावर में निकली वैकेंसी, जानें अप्लाई करने की प्रॉसेस

First Published | Jul 2, 2024, 3:50 PM IST

REC पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड (REC PDCL) ने विभिन्न पदों के लिए एक्सपीरियंस प्रोफेशनल्स से एप्लीकेशन फार्म  मांगे हैं। REC PDCL भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के तहत एक 'महारत्न CPSE' REC लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।

लेटेस्ट सरकारी नौकरियांः REC पावर में निकली वैकेंसी, जानें अप्लाई करने की प्रॉसेस

REC पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड (REC PDCL) ने विभिन्न पदों के लिए एक्सपीरियंस प्रोफेशनल्स से एप्लीकेशन फार्म  मांगे हैं। REC PDCL भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के तहत एक 'महारत्न CPSE' REC लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।

REC PDCL में इन पदों पर निकली भर्ती

REC PDCL में डिप्टी मैनेजर (इंजीनियरिंग), ऑफिसर (इंजीनियरिंग),  डिप्युटी मैनेजर (F&A), ऑफिसर (F&A), डिप्युटी मैनेजर (HR), ऑफिसर (HR), डिप्युटी मैनेजर ( IT), अधिकारी (IT),  डिप्युटी मैनेजर (CS), ऑफिसर (CS), डिप्युटी मैनेजर (कानून), ऑफिसर (कानून), ऑफिसर (CSR) के लिए वैकेंसी निकाली है। 

REC PDCL के इन डिपार्टमेंट में निकली वैकेंसी

कर्मचारियों को इंजीनियरिंग, फाईनेंस एंड एकाउंट्स (F&A), ह्यूमन रिसोर्स (HR), इन्फारमेशन टेक्नाेलॉजी (IT) डिस्प्लीन, कंपनी सेक्रेटरीज (CS) डिस्प्लीन, लाॅ डिस्प्लीन, कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी (CSR) डिस्प्लीन जैसे विभिन्न डिपार्टमेंटों में नियुक्त किया जा रहा है।

एजूकेशनल क्वालिफिकेशन

किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट/विश्वविद्यालय से फर्स्ट श्रेणी या समकक्ष CGPA के साथ इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स/मैकेनिकल/सिविल में रेगुलर  फुल टाइम BE/बीटेक या समकक्ष डिग्री रखने वाले कैंडिडेट डिप्टी मैनेजर के पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं। सेलेक्ट कैंडिडेटों को 70,000-2,00,000 रुपये के बीच की सेलरी लिमिट होगी। अप्लीकेंट की मैक्सिमम एज लिमिट 39 वर्ष तय की गई है। 
 

कितनी मिलेगी सैलरी?

ऑफिसर (इंजीनियरिंग) के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेटों को 50,000- 1,60,000 रुपये की सेलरी तय की गई है। इन कैंडिडेटो की अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष होगी।
 

ये होगा सेलेक्शन प्रॉसेस

कैंडिडेटों का सेलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। ऐसे मामलों में जहां रिटेन एग्जाम और इंटरव्यू दोनों का सहारा लिया जाता है, वहां क्रमशः 85 परसेंट और 15 परसेंट का वेटेज एलॉट किया जाएगा। सुटेबिल पाए जाने वाले कैंडिडेटों को रिटेन एग्जाम और/या इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

अप्लाई करने की ये है लाॅस्ट डेट

कैंडिडेटों को पोर्टल और एप्लीकेशन के साथ बताए गए ईमेल के माध्यम से एग्जाम के स्थान और समय के बारे में सूचित किया जाएगा। एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट 25 जुलाई 2024 है। इच्छुक और पात्र कैंडिडेटों पूरी जानकारी के लिए  ICSI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।

click me!