अगर पैन कार्ड को लेकर आपने की ये छोटी सी चूक तो पड़ जाएंगे लेने के देने- बचने के लिए फॉलों करें ये 7 स्टेप

First Published Jul 2, 2024, 12:32 PM IST

इंसान की जरूरतों के अनुसार आवश्यक बनते जा रहे डाक्यूमेंट और गैजेट्स साइबर क्रिमिनलों के लिए कमाई का नया रास्ता खोल देते हैं। पैन कार्ड का भी इसी तरह से दुरुपयोग होता है। हालिया घटना मुंबई की है, जहां एक बुजुर्ग महिला को आज से 13 साल पहले वर्ष 2011 में अपनी एक संपत्ती 1.3 करोड़ में बेचने को लेकर इनकम टैक्स का एक नोटिस मिला। 

स्कैमर्स के हाथ लग गया आपका PAN कार्ड तो लगेगी लाखों की चपत- बचने के लिए फॉलों करें ये 7 स्टेप

इंसान की जरूरतों के अनुसार आवश्यक बनते जा रहे डाक्यूमेंट और गैजेट्स साइबर क्रिमिनलों के लिए कमाई का नया रास्ता खोल देते हैं। पैन कार्ड का भी इसी तरह से दुरुपयोग होता है। हालिया घटना मुंबई की है, जहां एक बुजुर्ग महिला को आज से 13 साल पहले वर्ष 2011 में अपनी एक संपत्ती 1.3 करोड़ में बेचने को लेकर इनकम टैक्स का एक नोटिस मिला। 

PAN कार्ड की क्या है उपयोगिता

PAN कार्ड यानी Permanent Account Number आज आधार कार्ड की ही तरह एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट माना जाता है। बिना पैन कार्ड के आप 5 लाख रुपए से अधिक की ज्वैलरी, प्राॅपर्टी, गाड़ी आदि नहीं खरीद सकते हैं। यहां तक कि ITR फाइल करने से लेकर इंश्योरेंस प्रीमियम जमा करने, बैंक एकाउंट ओपेन करने, डेबिट या क्रेडिट कार्ड बनावाने में भी पैन कार्ड अनिवार्य हो गया है।

स्कैमर्स खाली कर सकते हैं आपका बैंक एकाउंट

महिला को शक हुआ तो उसने इनकम टैक्स अपीलीय न्यायाधिकरण (ITAT) में केस कर दिया। यह  तो एक उदाहरण मात्र है। इसलिए इसमें सतर्कता बरतना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि यदि आपके पैन कार्ड का डिटेल किसी स्कैमर के हाथ लग गई तो वो आपकी आइडेंटिटी के साथ बैंक अकाउंट खाली हो सकता है, लोन भी ले सकता है। PAN कार्ड स्कैम क्या है? इसका दुरुपयोग कैसे हो सकता है। इससे कैसे सुरक्षित रखे,आईए बताते हैं। 

आखिर क्या है पैन कार्ड स्कैम?

यूपी पुलिस के साइबर एडवाईजर राहुल मिश्रा के मुताबक देश में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट पैन कार्ड ईश्यू करता है। इसका यूज अमूमन इनकम टैक्स से जुड़े लॉ के अनुसार किसी की इनकम डिटेल पर नजर रखना है। इसमें कार्ड होल्डर के नाम, फोटो, डेट ऑफ बर्थ, सिग्नेचर और पैन नंबर होता है। साइबर क्रिमिनल इन्हीं डिटेल के बल पर आनलाइन ठगी करते है। 

PAN कार्ड स्कैम से बचने के उपाय

PAN कार्ड स्कैम करने वाले ज्यादातर स्कैमर्स यूजर्स को पैन कार्ड अपडेट करने के लिए फेंक लिंक भेजते हैं। इस पर जैसे ही क्लिक करते हैं, स्कैमर यूजर्स के मोबाइल का एक्सेस ले लेते हैं और अपना काम कर जाते हैं। इसलिए अननोन लिंक पर क्लिक करने से बचें। किसी वेबसाइट पर जाने से पहले उसका URL चेक करें। यदि URL https लिखा हो तो ठीक है अगर इसमें लास्ट में S न लिखा हो तो सतर्क हो जाएं। 

पैन कार्ड का मिस यूज पता करने के लिए अपनाएं  ये ट्रिक

PAN कार्ड का कोई मिस यूज कर रहा है। इसका पता लाने के लिए सबसे बेहतर है कि क्रेडिट स्कोर को वेरिफाई कर लें। क्रेडिट स्कोर ये बता देगा कि आपके पैन कार्ड के साथ कुछ अनऑथराइज्ड एक्टिविटी हो रही है कि नहीं। अगर क्रेडिट स्कोर के जरिए किसी तरह के फ्रॉड का पता चले तो तत्काल इसकी कंप्लेन करें।

पैन कार्ड स्कैम का शिकार होने पर कंप्लेन करने के लिए फॉलों के ये 5 स्टेप

1. पैन कार्ड के आफिसियल पोर्टल  https://www.protean-tinpan.com/ पर जाएं।
2. इसके बाद होम पेज पर ऊपर की तरफ राईट में 'कस्टमर केयर' ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. फिर ड्रॉप-डाउन कर 'कंप्लेन/क्वैरी' के ऑप्शन पर क्लिक करें।
4. इसके बाद एक कंप्लेन लेटर दिखेगा, जिसमें अपनी कंप्लेन से रिलेटेड डिटेल्स को फिल कर कैप्चा दर्ज करें।
5. कंप्लेन से रिलेटेड डिटेल और कैप्चा फिल करके 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें।

PAN मिसयूज से बचने के लिए बरतें ये 7 सावधानियां

1. PAN कार्ड कंम्प्यूटर या मोबाइल में न रखें। 
2. अननोन ऑनलाइन पोर्टल पर डिटेल फिल न करें।
3. होटल या ई-टिकट बुकिंग के लिए वोटर ID कार्ड, DL या आधार का यूज करें।
4. PAN कार्ड को ID के रूप में इस्तेमाल करने से बचें। 
5. पैन की जिराक्स जमा करते समय उस पर सिग्नेचर और डेट जरूर डालें।
6. मूल पैनकार्ड और जिराक्स को सुरक्षित रखें।
7. साइबर कैफे में PAN का यूज करते समय सतर्क रहें। 

click me!