बजट 2024: सेविंग एकांउट के इंटरेस्ट पर टैक्स छूट लिमिट बढ़ाकर की जाएगी इतनी, टैक्सपेयर्स को मिलेगी राहत

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Jul 06, 2024, 10:43 AM IST

Budget 2024 Income Tax Expectations: गर्वनमेंट बैंक इंटरेस्ट पर टैक्स- डिडेक्शन योग्य एमाउंट को बढ़ाकर 25,000 रुपये कर सकती है। फाईनेंस मिनिस्ट्री के प्रमुख अधिकारियों के साथ हाल ही में हुई बैठक के दौरान बैंकों द्वारा इस पर अपना सुझाव दिया गया था।

PREV
18
बजट 2024: सेविंग एकांउट के इंटरेस्ट पर टैक्स छूट लिमिट बढ़ाकर की जाएगी इतनी, टैक्सपेयर्स को मिलेगी राहत
बजट 2024: सेविंग एकांउट के इंटरेस्ट पर टैक्स छूट लिमिट बढ़ाकर की जाएगी इतनी, टैक्सपेयर्स को मिलेगी राहत

Budget 2024 Income Tax Expectations: गर्वनमेंट बैंक इंटरेस्ट पर टैक्स- डिडेक्शन योग्य एमाउंट को बढ़ाकर 25,000 रुपये कर सकती है। फाईनेंस मिनिस्ट्री के प्रमुख अधिकारियों के साथ हाल ही में हुई बैठक के दौरान बैंकों द्वारा इस पर अपना सुझाव दिया गया था।

28
बढ़ सकती है सेविंग एकाउंट्स के इंटरेस्ट इनकम पर टैक्स- डिडक्शन योग्य लिमिट

फाईनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण द्वारा केंद्रीय बजट 2024 पेश करने से पहले सरकार वर्तमान में सेविंग एकाउंट्स से इंटरेस्ट इनकम पर टैक्स- डिडक्शन योग्य लिमिट को बढ़ाकर 25,000 रुपये करने के प्रस्ताव का ईवैल्युएशन कर रही है।
 

38
बैंकों ने की डिपॉजिट इंस्टेटिव की मांग

बढ़ते क्रेडिट डिपॉजिट रेसियो के बारे में बढ़ती चिंताओं के कारण बैंक डिपॉजिट इंस्टेटिव की मांग कर रहे हैं। ET की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक सरकारी अधिकारी के हवाले से कहा गया है, कि "इस सुझाव पर समीक्षा की जा रही है। जिन बैंकों ने डिपॉजिट बढ़ाने के लिए इंसेंटिव की मांग की है, उनको कुछ राहत मिल सकती है।"

48
पुराने टैक्स रिजीम में सेविंग एकाउंट इंटरेस्ट रेट पर टैक्स व्यवस्था

पुराने टैक्स रिजीम के तहत सेविंग एकाउंट्स से प्रति वर्ष  10,000 रुपये तक की इंटरेस्ट इनकम, इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80 TTA के तहत टैक्स-फ्री है। 60 वर्ष और उससे अधिक एज के सीनियर सिटिजन के लिए ये लिमिट 50,000 रुपये निर्धारित की गई है और इसमें धारा 80TTB के तहत FD से इंटरेस्ट इनकम शामिल है।

 

58
नए टैक्स रिजीम में कर दिया गया बदलाव

हालांकि 2020 में पेश किए गए नए टैक्स रिजीम में इन लाभों को हटा दिया गया था। गर्वनमेंट अफसर ने बताया कि, "ओल्ड लिमिट को बढ़ाने तथा नए रिजीम में मौजूदा नियमों के तहत शेडयूल्ड कामर्शियल बैंकों (SCB ) में सेविंग एकाउंट से अर्जित इंटरेंस्ट इनकम की अनुमति देने सहित दोनों मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जा रहा है।" उन्होंने बताया कि बैंकों ने इस मामले पर पहले ही अपना प्रस्ताव दे दिया है। 

68
RBI ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में किया ये दावा

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपनी लेटेस्ट फाईनेंसियल स्टेबिलिटी रिपोर्ट में पाया है कि फैमिली अपनी फाईनेंसियल सेविंग में विविधता ला रहे हैं तथा नॉन-बैंकिंग और कैपिटल मार्केट में अधिक इन्वेस्ट कर रहे हैं। 

78
RBI ने इस प्वाइंट पर जताई चिंता

रिपोर्ट में इस बात पर प्रकाश डाला गया है कि यह बढ़ता अंतर बढ़ते क्रेडिट-डिपॉजिट (CD) रेसियो में रिफ्लैक्टेड होता है, जो दिसंबर 2023 में 78.8% के हाईएस्ट लेवल पर पहुंच गया था, तथा मार्च के अंत में घटकर 76.8% हो गया।

88
HDFC बैंक के करंट और सेविंग एकाउंट में आई गिरावट

हाल ही में देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर के लैंडर्स HDFC बैंक ने करंट फाईनेंसियल ईयर की पहली तिमाही के दौरान अपने करंट एकाउंट-सेविंग एकाउंट (CA-SA) डिपॉजिट में 5% की सिक्वेंशनल गिरावट के साथ 8.63 लाख करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की।

Read more Photos on

Recommended Stories