कितने दिनों में आएगा इनकम टैक्स रिफंड? स्टेटस चेक करने का ये है आसान प्रॉसेस

First Published Aug 14, 2024, 11:22 AM IST

Income Tax Refund: असेसमेंट ईयर 2024-25 में 7.28 करोड़ इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किए गए हैं। जानें ITR प्रोसेसिंग में आई तेजी के बारे में, रिफंड स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया और नई टैक्स व्यवस्था के तहत रिटर्न दाखिल करने वालों की बढ़ती संख्या के बारे में।

वित्त मंत्री ने ITR को लेकर क्या कहा?

Income Tax Refund: एसिस्मेंट ईयर 2024-25 में 7.28 करोड़ इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किए गए हैं। इसके बाद ITR प्रोसेसिंग में तेजी आई है। जिससे अब टैक्स पेयर्स के बैंक एकाउंट में ITR रिफंड का पैसा जल्दी आने वाला है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि पिछले कुछ सालों में ITR प्रोसेसिंग का समय तेजी से घटा है। टैक्स सेक्टर में यह मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि है।
 

ITR दाखिल करने के कितने दिन बाद मिलता है रिफंड?

वित्त मंत्री के मुताबिक, देश में ITR प्रोसेसिंग का समय घटकर 10 दिन रह गया है, जो 2013 में 93 दिन था। इसकी वजह से रिफंड पहले से ज्यादा तेज हो गया है। ITR प्रोसेसिंग में तेजी की वजह इनकम टैक्स रिटर्न सिस्टम को अपडेट करना, पर्सनल टैक्स व्यवस्था को सरल बनाना और टैक्स रिटर्न को आसान बनाना है।
 

इस बार इनकम टैक्स रिफंड कब आएगा?

ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि इनकम टैक्स रिफंड कब आएगा। क्या आपने इनकम टैक्स रिटर्न (ITR Filling 2024) फाइल कर दिया है और रिफंड आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं? तो आपको बता दें कि आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ई-फाइलिंग पोर्टल Incometax.gov.in पर अपना टैक्स रिफंड स्टेटस चेक कर सकते हैं। यहां हम आपको ई-फाइलिंग पोर्टल और नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी (NSDL) वेबसाइट पर ऑनलाइन अपना टैक्स रिफंड स्टेटस चेक करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया बताने जा रहे हैं।
 

इनकम टैक्स रिटर्न स्टेटस कैसे चेक करें?

अगर आपने अपना ITR फाइल कर दिया है और अब उसका रिटर्न स्टेटस (ITR रिफंड स्टेटस) चेक करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। इसके जरिए आप अपने पैन कार्ड का इस्तेमाल करके ITR रिफंड स्टेटस (​ITR रिफंड स्टेटस चेक विद पैन कार्ड) पता कर सकते हैं।

इनकम टैक्स रिटर्न स्टेटस चेक करने के लिए फॉलों करें ये स्टेप

1. सबसे पहले www.incometax.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
2. इसके बाद अपने पैन और पासवर्ड के जरिए वेबसाइट पर लॉग इन करें।
3. ई-फाइलिंग पोर्टल पर लॉग इन करने के बाद ‘ई-फाइल टैब’ पर जाएं।
4. वहां व्यू फाइल्ड रिटर्न’ का ऑप्शन चुनें।
5. यहां आपको फाइल किए गए सभी रिटर्न की डिटेल दिखाई देगी।
6. मौजूदा स्टेटस देखने के लिए आपको ‘व्यू डिटेल’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
7. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर ITR फाइल का स्टेटस दिखने लगेगा।
8. अगर आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से रिफंड भेजा गया है, तो आपको वहां उसका डिटेल दिखाई देगा।
9. आपको वहां पेमेंट का तरीका, रिफंड एमाउंट और क्लीयरेंस की डेट जैसी जानकारी भी दिखाई देगी।

NSDL वेबसाइट पर ITR रिफंड स्टेटस कैसे चेक करें?

1. आप NSDL वेबसाइट पर अपने टैक्स रिफंड का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
2. यहां बस अपना पैन नंबर डालें और असेसमेंट ईयर चुनें।
3. इसके बाद कैप्चा कोड डालें और प्रोसीड पर क्लिक करें।
 

ऑनलाइन ITR स्टेटस चेक करने किन चीजों की पड़ेगी जरूरत?

1. इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल पर लॉग इन करने के लिए वैलिड यूजर ID और पासवर्ड होना चाहिए।
2. आपका पैन नंबर आपके आधार से लिंक होना चाहिए।
3. आपके पास आपके द्वारा दाखिल किए गए ITR का एक्नॉलेजमेंट नंबर होना चाहिए।

पिछले साल के मुकाबले 7.5 फीसदी ज्यादा ITR दाखिल

वित्त मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, असेसमेंट ईयर 2024-25 के लिए 31 जुलाई 2024 तक 7.28 करोड़ ITR जमा किए गए। यह पिछले साल के मुकाबले 7.5 फीसदी ज्यादा है। वित्त मंत्री के मुताबिक, 31 जुलाई तक जमा किए गए कुल ITR में से 72.8 फीसदी आईटीआर नई टैक्स व्यवस्था के तहत जमा किए गए हैं। 31 जुलाई तक वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पहली बार ITR दाखिल करने वालों की संख्या 58.57 लाख थी, जो दर्शाता है कि अर्थव्यवस्था की वृद्धि के साथ देश में टैक्सपेयर्स की संख्या भी बढ़ रही है।

click me!