आईपीएल टीम की नीलामी कैसे होती है?
आईपीएल टीम की बोली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा आयोजित की जाती है। यह तब होती है जब एक नई टीम को जोड़ा जाता है या किसी मौजूदा टीम का मालिकाना हक बदला जाता है। नीलामी आमतौर पर मुंबई या नई दिल्ली जैसे प्रमुख शहरों में आयोजित की जाती है।
क्या है नीलामी की प्रक्रिया?
इच्छुक इंवेस्टर्स को बीसीसीआई के पास आवेदन करना होता है। एक तय रजिस्ट्रेशन फीस (आमतौर पर 10-20 लाख रुपये) भरने के बाद ही इंवेस्टर नीलामी में शामिल हो सकते हैं। नीलामी में सबसे अधिक बोली लगाने वाले को टीम को मालिक बनने का अधिकार मिलता है।
कितने पैसे की जरूरत होती है?
आईपीएल टीम खरीदने के लिए बड़ी धनराशि की आवश्यकता होती है। टीमों की कीमतें कई चीजों पर डिपेंड करती हैं। उनमें टीम की परफॉर्मेंस, ब्रांड वैल्यू, फैन बेस और उनकी पॉपुलरिटी शामिल होती है।
हजारो करोड़ में होती है टीम की नीलामी
देखा जाए तो मुंबई इंडियन्स की कीमत 5000 करोड़ तो चेन्नई सुपर किंग्स की 6000 करोड़ रुपये तक है। नई टीमों की कीमत भी लगभग 5000 करोड़ रुपये तक होती है। जब 2022 में दो नई टीमों को जोड़ा गया (लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स), तब इनकी बोली 5000 करोड़ रुपये से अधिक की लगी थी।
नीलामी में शामिल होने के लिए जरूरी शर्तें
आईपीएल टीम का मालिक बनने के लिए सिर्फ पैसा ही काफी नहीं है। आपको बीसीसीआई द्वारा तय कई कंडीशंस को पूरा करना होता है। नीलामी में भाग लेने के लिए इंवेस्टर को अपनी फाइनेंशियल मजबूती का प्रमाण देना होता है। यह दिखाना होता है कि वे न केवल टीम खरीद सकते हैं, बल्कि उसे सफलतापूर्वक चला भी सकते हैं।
ब्रांडिंग और मार्केटिंग की जिम्मेदारी भी
नीलामी में भाग लेने के लिए 10-20 लाख रुपये के रजिस्ट्रेशन फीस के अलावा बीसीसीआई को यह भरोसा भी दिलाना होता है कि खरीदार के पास टीम के प्रबंधन और संचालन के लिए पर्याप्त एक्सपीरियंस और प्लान है। टीम की ब्रांड वैल्यू बढ़ाने के लिए निवेशक को मार्केटिंग और विज्ञापन पर भी निवेश करना पड़ता है।
आईपीएल टीम खरीदने के फायदे
आईपीएल टीम के मालिकों को टीवी राइट्स, टिकट बिक्री, और स्पॉन्सरशिप से भारी कमाई होती है। 2023 में, IPL का मीडिया राइट्स 48,390 करोड़ रुपये में बेचा गया। आईपीएल टीम के मालिक बनने से ब्रांड की प्रतिष्ठा और व्यक्तिगत प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है। आईपीएल टीम का स्वामित्व निवेशकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाता है।