EMI: क्या रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया रेपो रेट को लेकर कोई बड़ा फैसला लेने वाला है? क्या लोन लेने वालों को बड़ी राहत मिलने वाली है? इसका जवाब 'हां' में मिलता दिख रहा है। आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।
आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने संकेत दिया है कि दिसंबर में रेपो रेट घट सकता है। उन्होंने कहा कि देश के आर्थिक हालात, घटती महंगाई और बेहतर विकास दर इस फैसले के पक्ष में हैं।
24
अगस्त से स्थिर हैं दरें
अक्टूबर की MPC बैठक में ही रेट कट के संकेत थे। इस साल 100 बेसिस पॉइंट्स की कटौती हुई, पर अगस्त से दरें स्थिर हैं। घटती महंगाई से ब्याज दरें कम होने की उम्मीद बढ़ी है।
34
मॉर्गन स्टेनली को कटौती की उम्मीद
गवर्नर के बयान के बाद 10-साल के बॉन्ड यील्ड में गिरावट आई। मॉर्गन स्टेनली को 25 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की उम्मीद है। हालांकि, बाजार अभी भी एक साफ दिशा का इंतजार कर रहा है।
44
संजय मल्होत्रा ने क्या कहा...
संजय मल्होत्रा ने कहा कि रुपये में गिरावट स्वाभाविक है। इस साल रुपया 4% से ज्यादा गिरा है। उन्होंने साफ किया कि RBI जरूरत पड़ने पर ही बाजार में हस्तक्षेप कर रुपये को स्थिर करेगा।