मूवी इंडस्ट्री छोड़ राजनीति की तैयारी में थलापति विजय! ये सेलेब्स भी आजमा चुके पॉलिटक्स में हाथ

 Bollywood & South actors in politics: : साउथ सुपरस्टार थलापति विजय राजनीति में सक्रिय होने के लिए तैयार हैं। जानिए उन भारतीय सिनेमा सितारों के बारे में जिन्होंने एक्टिंग छोड़कर राजनीति में कदम रखा है। चिरंजीवी, पवन कल्याण, कमल हासन, अमिताभ बच्चन, मिथुन चक्रवर्ती, सनी देओल, शबाना आजमी, परेश रावल, स्मृति ईरानी, रविकिशन, शत्रुघन सिन्हा, हेमा मालिनी, कंगना रनौत, उर्मिला मांतोडकर और जया प्रदा जैसी हस्तियों का राजनीतिक सफर 

Thalapathy Vijay to Kangana Ranaut indian-actors list who-joined politics
फिल्मों के बाद राजनीति में थलापति विजय

साउथ सुपर स्टाइर थलापति विजय के फैंस देश ही नहीं दुनियाभर में है। उनकी फिल्म देखने के लिए उनके चाहने वाले हमेशा एक्साइटेड रहते हैं लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वह राजनीति में सक्रिय होने के लिए तैयार हैं। उन्होंने इसके लिए अपनी आखिरी फिल्म की शूटिंग भी पूरी कर ली है,इसके बाद वह फिल्मों से हमेशा के लिए दूर हो जाएंगे। हालांकि इस बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई हैं लेकिन इस साल फरवरी में राजनीति में कदम रखते हुए अपनी खुद की पार्टी तमिलागा वेत्री कजझम बनाई थी। जिसके बाद ये चर्चाएं तेज है। बता दें, थलापति से पहले भी ऐसे कई सुपरस्टार हैं जिन्होंने एक्टिंग छोड़ राजनीति की दुनिया में हाथ आजमाया है,तो चलिए आज आपको उन नेताओं की लिस्ट बताते हैं जो अब सिनेमा छोड़ पॉलिटिक्स कर रहे हैं। 

Thalapathy Vijay to Kangana Ranaut indian-actors list who-joined politics
1) साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी

राजनीति और सिनेमा का हमेशा से गहरा रिश्ता रहा है। साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी इस लिस्ट शामिल है। उन्होंने 2008 में प्रजा राज्यम पार्टी बनाई थी। जिसने 2009 के आंध्र प्रदेश चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया हालांकि 2011 में इसका विलय कांग्रेस में हो गया था। 

2) पवन कल्याण

चिरंजीवी की तरह उनके छोटे भाई पवन कल्याण भी राजनीति में हाथ आजमा चुके हैं। उन्होंने भी 2014 में खुद की पार्टी जन सेना पार्टी बनाई थी। 

3) कमल हासन

बॉलीवुड से साउथ तक एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले कमल हासन भी पॉलिटिक्स में किस्मत आजमा चुके हैं। उन्होंने 2018 में मक्कल निधि मय्यम के नाम से अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान किया था। 

4) अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की फैन फॉलोइंग देश ही दुनिया में है। बहुत कम लोग जानते हैं कि एक वक्त था,जब उन्होंने एक्टिंग से हटकर राजनीति में हाथ आजमाया था। वह प्रयागराज (उस वक्त इलाहाबाद)  लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे हालांकि बाद में उन्होंने कई आरोपों के चलते इस्तीफा दे दिया था और कभी भी पॉलिटिक्स में न आने की कसम खाई थी। इस वक्त उनकी पत्नी जया बच्चन सपा से राज्यसभा सांसद हैं। 

5) मिथुन चक्रवर्ती

मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड और बंगला फिल्मों के सुपरस्टार थे। उन्होंने 2011 में ममता बनर्जी के न्यौते पर TMC ज्वाइन की थी। यहां तक उन्हें राज्यसभा सांसद भी बना दिया गया लेकिन 2016 आते-आते उनका राजनीतिक करियर डगमगाने लगा और उन्होंने इस्तीफा देकर राजनीति से संन्यास लेना शुरू कर दिया हालांकि 2 साल पहले एक बार फिर उन्होंने कमकैब करते हुए ममता बनर्जी नहीं बल्कि बीजेपी का दामन थाम लिया। 

6) सनी देओल

फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने वाल सनी देओल भी राजनीति में सक्रिय है। उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की थी। 2019 के लोकसभा चुनाव में एक्टर ने पंजाब की गुरदासपुर सीट पर भारी भरकम मतों से जीत मिली हालांकि 2024 के चुनाव में पार्टी ने उनका टिकट काट दिया था। 

7) शबाना आजमी

जब बात बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन हीरोइनों की आती हैं तो शबाना आजमी का नाम जरूर लिया जाता है। उन्होंने फिल्मों से पॉलिटिक्स तक का सफर तय किया है। वह 1997-2003 तक राज्यसभा सांसद रही। 

8) परेश रावल

बी टाउन के चर्चित चेहरे परेश रावल भी राजनीति का बड़ा चेहरा है। उन्होंने बॉलीवुड के साथ राजनीति में भी धाक मचाई है। वह 250 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। वहीं वह 2014 में बीजेपी से सांसद बने थे। 

9) स्मृति ईरानी

अमेठी से राहुल गांधी को हराने वाली स्मृति ईरानी को कौन नहीं जानता। एक वक्त था जब वह टीवी एक्ट्रेस हुआ करती थीं। इसके बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा और  पीएम मोदी के दोनों कार्यकाल के दौरान मंत्री रही,हालांकि 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस किशोरी लाल शर्मा ने उन्होंनी करारी शिकस्त देते हुए सीट पर कांग्रेस की जीत का परचम फैलाया। 

10) रविकिशन

बॉलीवुड से भोजपुरी फिल्मों में एक्टिंग और सिगिंग का जादू बिखरने वाले रविकिशन इस वक्त राजनीति में सक्रिय है। वह यूपी के गोरखपुर से सांसद है। जहां से खुद उत्तर प्रदेश के मुखिया रविकिशन ताल्लुक रखते हैं। 

11) शत्रुघन सिन्हा

दमदार एक्टिंग और आवाज से दर्शकों के मन में खास जगह बनाने वाले शत्रुघन सिन्हा कई पार्टियों के साथ जुड़ चुके हैं। वहीं बीजेपी से वाजपेयी सरकार के वक्त केंद्र में मंत्री तो 2009-2019 तक सांसद रहे। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन की हालांकि बाद में वह TMC ज्वाइन की। फिलहाल वह पश्चिम बंगाल के आसनसोल से सासंद हैं। 

12) हेमा मालिनी

एक वक्त था जब हेमा मालिनी बॉलीवुड की हाईस्ट पेड एक्ट्रेस थीं। समय के साथ उनका भी एक्टिंग से मन हटा और वह इस वक्त बीजेपी से राजनीति कर रही हैं। वह लगातार 3 बार मथुरा लोकसभा चुनाव से सांसद चुनी गई हैं। 

13) कंगना रणौत

बॉलीवुड की धाकड़ गर्ल कंगना रणौत एक्टिंग छोड़ राजनीति में एंट्री ले चुकी हैं। उन्होंने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था। वह इस बार सांसद चुनी गई हैं। 

14) उर्मिला मांतोडकर

एक्ट्रेस उर्मिला मांतोडकर भी पॉलिटिक्स में हाथ आजमा चुकी हैं। उन्होंने कांग्रेस का हाथ चुनाव लड़ा था हालांकि हार के बाद इस्तीफा दे दिया। इस वक्त वह शिवसेना से जुड़ी हुईं हैं। 

15) जया प्रदा

जया प्रदा राजनीति में 1 दशक से ज्यादा का सफर तय कर चुकी हैं। उन्होंने तेलूगु देशम पार्टी से करियर की शुरुआत की। बाद में वह समाजवादी पार्टी से जुड़ीं। वह सपा की टिकट पर 2004-2014 तक रामपुर से सांसद रही,हालांकि 2014 में मतभदों के बाद वह जयंत चौधरी के साथ गईं और बिजनौर से चुनाव लड़ी लेकिन हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद जया ने 2019 में बीजेपी ज्वाइन कर ली। 

ये भी पढ़ें- ITR Filing 2024: 31 जुलाई की डेडलाइन के बाद भी रिफंड क्लेम कैसे करें? ये है 3 बेस्ट रूल

vuukle one pixel image
click me!