रितेश पांडेय ने सॉन्ग की जमकर तारीफ
रितेश पांडेय ने अपने इस भोजपुरी गाने 'यार का नखरा बारिश जैसा' गाने पर रिएक्ट करते कहा, बारिश का मौसम है, ये मानूसन हमें रोमांटिक फ़ील दे रहा है।भोजपुरी सिंगर, एक्टर रितेश पांडेय का 23 अगस्त को रोमांटिक सॉन्ग 'यार का नखरा बारिश जैसा' रिलीज़ किया है । इस गाने में वर्षा पांडे के साथ रितेश पांडे बारिश में भीगते हुए इमोशनल सीन क्रिएट कर रहे हैं । दोनों के बीच की केमिस्ट्री देखकर फैंस क्रेज़ी हो रहे हैं ।