mynation_hindi

वर्षा पांडे को भीगता देख रितेश पांडे हुए रोमांटिक, 'यार का नखरा बारिश जैसा' में दिखी बेहतरीन केमिस्ट्री

Published : Aug 23, 2023, 06:25 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । भोजपुरी सिंगर, एक्टर रितेश पांडेय का 23 अगस्त को रोमांटिक सॉन्ग 'यार का नखरा बारिश जैसा' रिलीज़ किया है । इस गाने में वर्षा पांडे के साथ रितेश पांडे बारिश में भीगते हुए इमोशनल सीन क्रिएट कर रहे हैं । दोनों के बीच की केमिस्ट्री देखकर फैंस क्रेज़ी हो रहे हैं ।   

PREV
16
वर्षा पांडे को भीगता देख रितेश पांडे हुए रोमांटिक, 'यार का नखरा बारिश जैसा' में दिखी बेहतरीन केमिस्ट्री

रितेश पांडेय और वर्षा पांडे भोजपुरी सॉन्ग 'यार का नखरा बारिश जैसा' 23 अगस्त को रिलीज कर दिया है । दोनों बारिश में भीगते बेहद रोमांटिक सीन क्रिएट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।भोजपुरी सिंगर, एक्टर रितेश पांडेय का 23 अगस्त को रोमांटिक सॉन्ग 'यार का नखरा बारिश जैसा' रिलीज़ किया है । इस गाने में वर्षा पांडे के साथ रितेश पांडे बारिश में भीगते हुए इमोशनल सीन क्रिएट कर रहे हैं । दोनों के बीच की केमिस्ट्री देखकर फैंस क्रेज़ी हो रहे हैं । 
 

26

रितेश और वर्षा पांडे बा रितेश पांडेय के भोजपुरिया गीत के बोल-  “इस गीत से हर मौसम लगे सुहाना, मनन करेगा अपने यार संगे एक शाम चुराना।" है। जो ऑडियंस के जुबान पर चढ़ गया है ।भोजपुरी सिंगर, एक्टर रितेश पांडेय का 23 अगस्त को रोमांटिक सॉन्ग 'यार का नखरा बारिश जैसा' रिलीज़ किया है । इस गाने में वर्षा पांडे के साथ रितेश पांडे बारिश में भीगते हुए इमोशनल सीन क्रिएट कर रहे हैं । दोनों के बीच की केमिस्ट्री देखकर फैंस क्रेज़ी हो रहे हैं । 
 

36
Ritesh Pandey

 रितेश पांडेय ने सॉन्ग की जमकर तारीफ
रितेश पांडेय ने अपने इस भोजपुरी गाने 'यार का नखरा बारिश जैसा' गाने पर रिएक्ट करते कहा, बारिश का मौसम है, ये मानूसन हमें रोमांटिक फ़ील दे रहा है।भोजपुरी सिंगर, एक्टर रितेश पांडेय का 23 अगस्त को रोमांटिक सॉन्ग 'यार का नखरा बारिश जैसा' रिलीज़ किया है । इस गाने में वर्षा पांडे के साथ रितेश पांडे बारिश में भीगते हुए इमोशनल सीन क्रिएट कर रहे हैं । दोनों के बीच की केमिस्ट्री देखकर फैंस क्रेज़ी हो रहे हैं । 
 

46
Ritesh Pandey

रितेश पांडेय ने आगे कहा कि जिस तरह से बारिश की बूंदें बरसती हैं । ठीक वैसे ही प्रेमिका का भी प्यार मिलता है। प्रेमिका के खुले हुए बाल और उसका आलिंगन इस रोमांस को कई गुना बढ़ाते हुए बारिश का फील कराता है। भोजपुरी सिंगर, एक्टर रितेश पांडेय का 23 अगस्त को रोमांटिक सॉन्ग 'यार का नखरा बारिश जैसा' रिलीज़ किया है । इस गाने में वर्षा पांडे के साथ रितेश पांडे बारिश में भीगते हुए इमोशनल सीन क्रिएट कर रहे हैं । दोनों के बीच की केमिस्ट्री देखकर फैंस क्रेज़ी हो रहे हैं । 
 

56
Ritesh Pandey

भोजपुरी गाने 'यार का नखरा बारिश जैसा' इश्तहार भोजपुरी ( Ishtar Bhojpuri ) के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया । इसके व्यूज़ तेज़ी से बढ़ रहे हैं।  भोजपुरी सिंगर, एक्टर रितेश पांडेय का 23 अगस्त को रोमांटिक सॉन्ग 'यार का नखरा बारिश जैसा' रिलीज़ किया है । इस गाने में वर्षा पांडे के साथ रितेश पांडे बारिश में भीगते हुए इमोशनल सीन क्रिएट कर रहे हैं । दोनों के बीच की केमिस्ट्री देखकर फैंस क्रेज़ी हो रहे हैं । 
 

66
Ritesh Pandey

भोजपुरी गाने  'यार का नखरा बारिश जैसा' के बोल मनोज मतलबी ने लिखे हैं। इसका संगीत मधुकर आनंद ने रचा है । भोजपुरी सिंगर, एक्टर रितेश पांडेय का 23 अगस्त को रोमांटिक सॉन्ग 'यार का नखरा बारिश जैसा' रिलीज़ किया है । इस गाने में वर्षा पांडे के साथ रितेश पांडे बारिश में भीगते हुए इमोशनल सीन क्रिएट कर रहे हैं । दोनों के बीच की केमिस्ट्री देखकर फैंस क्रेज़ी हो रहे हैं । 
 

Recommended Stories