सामने आई श्रीलंका में हुए सीरियल धमाके की दिल दहला देने वाली तस्वीरें

First Published Apr 21, 2019, 11:50 AM IST

श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में पांच जगह सीरियल ब्लास्ट हुए हैं। ईस्टर की पूजा के दौरान 3 चर्चों और दो होटलों को निशाना बनाया गया। 

श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में पांच जगह सीरियल ब्लास्ट हुए हैं। ईस्टर की पूजा के दौरान 3 चर्चों और दो होटलों को निशाना बनाया गया।
undefined
अलग-अलग मीडिया रिपोर्टों में 49 लोगों की मौत और 200 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है।
undefined
उधर, स्थानीय मीडिया ने कोलंबो के नेशनल हॉस्पिटल के हवाले से कहा है कि 100 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में लाया गया है।
undefined
धमाका उस समय हुआ जब ईस्टर की प्रार्थना के लिए लोग चर्च में एकत्रित हुए थे।
undefined
पुलिस ने बताया कि स्थानीय समयनुसार पहला धमाका सुबह 8:45 पर हुआ।
undefined
जिन चर्चों को निशाना बनाया गया है, उनमें एक राजधानी के उत्तरी हिस्से में है और दूसरा कोलंबो के बाहर नेगोम्बो कस्बे में बताया जा रहा है।
undefined
पुलिस प्रवक्ता रूवन गुनासेकेरा ने बताया कि एक विस्फोट कोलंबो के कोचचीकाडे के सेंट एंथनी गिरजाघर में हुआ।
undefined
कोलंबो नेशनल हॉस्पिटल ने बताया कि कम से कम 80 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
undefined
कटुवापितियूत्या के सेंट सेबास्टियन चर्च से किए गए एक फेसबुक पोस्ट में लिखा गया, ‘हमारे गिरजाघर पर बम हमला , कृपया आएं और मदद करें।'
undefined
click me!