हमास का नया हथियार बना 'गधा बम', जानें क्या है

News

हमास का नया हथियार बना 'गधा बम', जानें क्या है

Image credits: Getty
<p>'गधा बम' मानव बम की तरह ही होता है। जैसे मानव बम में कोई व्यक्ति शरीर पर बम बांधकर फिदायीन की तरह हमला करता है। वैसे ही गधा बम में गधे पर विस्फोटक बांधकर इस्तेमाल किया जाता है। </p>

मानव बम के जैसा ही है 'गधा बम'

'गधा बम' मानव बम की तरह ही होता है। जैसे मानव बम में कोई व्यक्ति शरीर पर बम बांधकर फिदायीन की तरह हमला करता है। वैसे ही गधा बम में गधे पर विस्फोटक बांधकर इस्तेमाल किया जाता है। 

Image credits: Getty
<p>इजराइल पर हमले के लिए हमास गधा बम यानी डंकी बम का इस्तेमाल कर रहा। गधों पर विस्फोटक लादकर भेजा जा रहा है। इजराइल के सैनिक गधों पर सामान देख उसे उठाते हैं और विस्फोट हो जाता है।</p>

इजराइल पर हमले के लिए 'गधा बम' का बनाया हथियार

इजराइल पर हमले के लिए हमास गधा बम यानी डंकी बम का इस्तेमाल कर रहा। गधों पर विस्फोटक लादकर भेजा जा रहा है। इजराइल के सैनिक गधों पर सामान देख उसे उठाते हैं और विस्फोट हो जाता है।

Image credits: Getty
<p>इजराइल की तुलना में हमास की सैन्य शक्ति कम है। उनके पास हथियार और विस्फोटक कम हैं। ऐसे में वह गधा बम भेजकर कम विस्फोटक में धमाका कर रहा है।</p>

हथियार कम पड़ने पर गधा बम इस्तेमाल

इजराइल की तुलना में हमास की सैन्य शक्ति कम है। उनके पास हथियार और विस्फोटक कम हैं। ऐसे में वह गधा बम भेजकर कम विस्फोटक में धमाका कर रहा है।

Image credits: Getty

फिदायीन दस्ता कम होने पर 'गधा बम' का प्रयोग

गाजा में फिदायीन दस्ता कम होने पर 'गधा बम' का प्रयोग कर रहे है। गाजा में गधों की तादाद अधिक होने के कारण इसे फिदायीन के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा। 

Image credits: Getty

'गधा बम' बेजुबानों की जान से खिलवाड़

गधा बम का प्रयोग येरुशलम, आईडीएफ हमले समेत कई युद्ध में पहले भी किया गया है। लेकिन इसमें बेजुबान जानवर बलि चढ़ जाता है। युद्ध में गधा बम प्रयोग करने का विरोध भी किया जा चुका है। 

Image credits: Getty

गाजा के कई क्षेत्रों में इजराइल का रॉकेट हमला

गाजा के कई क्षेत्रों में शनिवार को इजराइल ने रॉकेट से हमला किया जिसमें 400 लोगों की जानें चली गईं। 

Image credits: Getty

कौन है ये कांग्रेस सांसद जिसने घर को ही बना रखा था 'बैंक'

कौन हैं धनकुबेर धीरज साहू? जिनके यहां IT छापे में मिले 225 करोड़ कैश

कौन सी यूनिवर्सिटी दुनिया में बेस्ट? किस आधार पर होता है तय?

कौन है पाकिस्तान से आई जावेरिया खानम, देश भर में हो रही चर्चा