mynation_hindi

सोशल मीडिया में Sexy और Hot तस्वीरों से कहर मचा रही है चंकी की भतीजी अलाना

Team MyNation | Published : Jul 4, 2019 8:09 AM
सोशल मीडिया में Sexy और Hot  तस्वीरों से कहर मचा रही है चंकी की भतीजी अलाना

सोशल मीडिया में आए दिन किसी न किसी बॉलीवुड स्टार्स के बच्चे अपनी फोटोज के जरिए सनसनी मचा रहे हैं। अब आजकल सोशल मीडिया में अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे के बाद उनकी भतीजी अलाना पांडे अपनी सेक्सी और बोल्ड तस्वीरों से छाई हुई है।


सोशल मीडिया में आए दिन किसी न किसी बॉलीवुड स्टार्स के बच्चे अपनी फोटोज के जरिए सनसनी मचा रहे हैं। अब आजकल सोशल मीडिया में अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे के बाद उनकी भतीजी अलाना पांडे अपनी सेक्सी और बोल्ड तस्वीरों से छाई हुई है।

अन्य बॉलीवुड स्टार की तरह अलाना पांडे भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। 


अलाना ने सोशल मीडिया में अपनी कुछ Bold तस्वीरों को पोस्ट किया है।

अलाना के इंस्टाग्राम पर हजारों फॉलोअर हैं। अलाना की ये तस्वीरें उनके फैन को दिवाना बना रही हैं।

अलाना जिस तरह से सोशल मीडिया में अपनी Hot तस्वीरों को पोस्ट कर रही हैं, उसको देखते हुए लगता है कि जल्द वो बॉलीवुड में एंट्री करेंगी।

अलाना की ये sexy और Hot तस्वीरें सोशल मीडिया पर सनसनी मचाए हुए है।

अलाना ने फैशन डिजाइनर भी है और उसने लंदन से फैशन की पढ़ाई की है।

अलाना चंकी पांडे के छोटे भाई चिक्की पांडे की बेटी हैं।

अलाना से पहले पांडे परिवार की एक लड़की फिल्म इंडस्ट्रीज में कम रख चुकी है।