घर में कौवे का आना शुभ या अशुभ? जानें इसके पीछे छिपे ज्योतिषीय रहस्य

By Surya Prakash TripathiFirst Published Sep 17, 2024, 5:56 PM IST
Highlights

ज्योतिष शास्त्र में घर में कौवे का आना कई संकेत देता है। जानिए, कौवे के आने से शुभ और अशुभ परिणाम क्या हो सकते हैं और आपके भविष्य के लिए इसका क्या अर्थ है।

Shakun Shastra: घर की बालकनी या खिड़की पर कौवा आकर बैठना एक आम बात है, जिसे लोग अक्सर नज़रअंदाज़ कर देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्योतिष शास्त्र में कौवे का घर में आना विशेष महत्व रखता है? कौवे का आगमन कई शुभ और अशुभ संकेत देता है, जो आपके जीवन से जुड़ी घटनाओं का पूर्वाभास (Premonition) हो सकता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कौवे के इन संकेतों को जानना हमारे लिए लाभदायक हो सकता है और हमें अपने जीवन में आने वाली अच्छी या बुरी घटनाओं की जानकारी पहले ही मिल सकती है।

कौवे (Crow) के आने के अशुभ संकेत क्या हैं?
यदि कोई कौवा अनाज लेकर उड़ जाए, तो इसे आगामी अकाल (Upcoming Famine) या आर्थिक नुकसान का संकेत माना जाता है। यह केवल खेती-बाड़ी के लिए ही नहीं, बल्कि किसी भी बड़े संकट का सेंबल हो सकता है। ऐसा भी कहा जाता है कि यदि कोई कौवा उड़ते हुए किसी के ऊपर पीली या सफेद मिठाई गिरा दे, तो यह संकेत होता है कि उसे फ्यूचर में कोई सुंदर स्त्री मिलेगी। अगर कौवा किसी के सिर पर आकर बैठ जाए तो इसे भी अशुभ माना जाता है। कहा जाता है कौवे का सिर पर बैठा आने वाले समय में मृत्युतुल्य कष्ट का संकेत है। 

कौवे (Crow) के आने के शुभ संकेत क्या हैं?
अगर कोई कौवा मांस का टुकड़ा गिरा दे, तो इसे बेहद शुभ माना जाता है। यह इस बात का संकेत है कि आपको आने वाले समय में आर्थिक लाभ मिलने वाला है। इसके अलावा यदि कौवा गुड़ या पका हुआ चावल गिरा दे, तो यह संकेत है कि आपको फंसा हुआ पैसा मिलने वाला है।

कौवे (Crow) के सपने में दिखाई देने का अर्थ
अगर सपने में कौआ जाल में फंसा हुआ दिखे और वह जाल से छूटकर उड़ जाए, तो यह आपके शत्रुओं पर विजय का संकेत है। सपने में कौओं का झुंड दिखाई दे और उनमें से एक कौवा  (Crow) आपके पास फल गिरा दे, तो यह संतान या धन की प्राप्ति का इंडीकेटर हो सकता है।

सुबह के समय कौवे  (Crow) के संकेत
अगर सुबह-सुबह कौवा (Crow) आपके घर की मुंडेर पर बैठकर आवाज़ दे, तो यह आपके घर में मेहमानों के आने का संकेत हो सकता है। यदि कौवा (Crow) किसी बर्तन से पानी पीते हुए दिख जाए, तो इसे बहुत शुभ माना जाता है और यह संकेत है कि आपको निकट भविष्य में आर्थिक लाभ या सफलता मिलेगी।

कौवे  (Crow) से जुड़े अन्य संकेत
अगर सुबह-सुबह कोई कौवा उड़ते हुए आपके पैर छू जाए, तो यह संकेत है कि समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा और रुके हुए कार्य पूरे होंगे। कौवे (Crow) की हरकतें हमारे जीवन में घटित होने वाली घटनाओं का पूर्वाभास कराती हैं, जिन्हें समझना बेहद महत्वपूर्ण है।



ये भी पढ़ें...
PM नरेंद्र मोदी के डाईट और फिटनेस के वो 7 राज़, जिनके जरिए 74 की उम्र में भी वो खुद को रखते हैं फिट?

click me!