mynation_hindi

शादी के 17 साल बाद, Aishwarya Rai की करोड़ों की वेडिंग साड़ी का सच आया बाहर, सुनकर हो जाएंगे हैरान

Bhawana tripathi |  
Published : May 22, 2024, 06:43 PM IST
शादी के 17 साल बाद,  Aishwarya Rai की करोड़ों की वेडिंग साड़ी का सच आया बाहर, सुनकर हो जाएंगे हैरान

सार

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी शादी में गोल्डन साड़ी पहनी थी जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही थी। सालों बाद अब डिजाइनर नीता लुल्ला ने खुलासा किया है कि साड़ी रेंगुलर कांजीवरम थी। 

Aishwarya Rai Wedding Saree: फैशन इंडस्ट्री की फेमस डिजाइनर नीता लुल्ला सेलिब्रिटीज के आउटफिट्स डिजाइन करती हैं। बॉलीवुड की सुंदरी ऐश्वर्या राय ने भी नीता लुल्ला की डिजाइन की साड़ी शादी में पहनी थी। उस वक्त खबरे फैली थी कि ऐश्वर्या राय ने करोड़ों की गोल्डन धागे से बनी साड़ी पहनी है। आज 17 साल बाद इस बात का खुलासा हुआ है कि ऐश्वर्या राय ने करोड़ों नहीं बल्कि रेगुलर कांजीवरम साड़ी वियर की थी। 

ऐश्वर्या की वेडिंग साड़ी में नहीं था गोल्डन धागे का वर्क

17 साल पहले ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन से शादी की थी। शादी के लिए ऐश्वर्या ने खूबसूरत गोल्डन लुक वाली कांजीवरम साड़ी पहनी थी। साथ ही ट्रेडीशनल ज्वेलरी संग लुक पूरा किया था। साड़ी को देखने से लग रहा थी कि साड़ी में महीन सोने के धागों की कढ़ाई की गई है। क्रिस्टल से सजी साड़ी को देख लोगों के मन में सवाल आया था कि साड़ी बहुत महंगी होगी। अब 17 साल बाद डिजाइनर नीता लुल्ला ने खुलासा किया कि ऐश्वर्या की साड़ी में सोने के धागे का काम नहीं किया गया था।

ऐश्वर्या ने वेडिंग में पहनी थीं रेगुलर कांजीवरम संग जरी ब्लाउज 

'वाइपिंग आउट द नॉर्म'के इंटरव्यू में नीता लुल्ला से जब ये पूछा गया कि क्या ऐश्वर्या राय ने शादी में करोड़ों की साड़ी वियर की थी? इस सवाल के जबाव में नीता को हंसी आती हैं और कहती हैं कि इतने पैसे की साड़ी नहीं थी। ये बातें अफवाह हैं केवल। आगे नीता कहती हैं कि ऐश्वर्या ने रेगुलर कांजीवरम के साथ जरी वर्क वाला ब्लाउज टीमअप किया था। यानी ऐश्वर्या राय की साड़ी को उनकी सबसे महंगी साड़ी समझने की गलती फैंस सालों से कर रहे हैं। अब सच आने के बाद कह सकते हैं कि भले ही ऐश्वर्या ने करोड़ों की वेडिंग साड़ी न पहनी हो लेकिन वो लग तो अप्सरा ही रही थीं। 

लाइफ़स्टाइल की अन्य खबरे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
 

PREV
Read more Articles on