Amarnath yatra 2024 registration: 15 अप्रैल से बाबा अमरनाथ यात्रा का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। वहीं यात्रा 29 जून से शुरू होकर सावन मास के 19 अगस्त तक जारी रहेंगे। अगर इस बार भी अमरनाथ जा रहे हैं तो पैकिंग के दौरान इन चीजों का ध्यान जरूर रखें।
Amarnath Yatra 2024 Registration: हर साल बाबा बर्फानी के दर्शन का इंतजार भक्तों को बेसब्री से रहता है। अगर आप भी इस साल अमरनाथ जाने की सोच रहे हैं तो बड़ी खुशखबरी सामने आई है। 29 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है। वहीं 15 अप्रैल से (Amarnath yatra 2024 registration start date) आप अमरनाथ दर्शन का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। ये आज से शुरू हो गया है। यात्रा 29 जून-19 अगस्त तक (Amarnath yatra 2024 date) चलेगी। जो यात्री इस बार अमरनाथ की यात्रा करने वाले होंगे उन्होंने तैयारियां भी शुरू कर दी होंगी। हालांकि एक्साइटमेंट में अक्सर पैकिंग के दौरान छोटी-छोटी गलतियां ट्रेवल के दौरान बड़ी बन जाती है। इसलिए सामान पैक करते वक्त कुछ चीजों का ख्याल जरूर रखें। सबसे पहले सरकार की गाइड लाइन को सही से पढ़ें। इसके अलावा सामान की पूरी लिस्ट तैयार कर लें ताकि जरूरत का सामान कहीं आप भूल ना जाएं।
1) अमरनाथ यात्रा ट्रेवल टिप्स (Amarnath Yatra Tips)
अमरनाथ यात्रा का ट्रैक बहुत कठिन होता है। बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए लगभग 40-40 किमी का ट्रैक तय करना पड़ाता है। अमरनाथ गुफा 12,758 फीट की ऊंचाई पर है। ऐसे में यहां पर पहुंचना पर्यटकों के लिए बेहद मुश्किल होता है पर आप कुछ आसान टिप्स अपनाकर यात्रा को सुगम बना सकते हैं।
2) रखना न भूलें गरम कपड़ें
अमरनाथ गुफा सालभर बर्फ से ढंकी रहती है। वहीं ये दर्शन के लिए कुछ ही वक्त के लिए खोली जाती है। ऐसे में ठंड को देखते हुए ढेर सारे ऊनी कपड़े अपने साथ लेकर जाएं। गर्माने वाली जैकेट से हुडी तक बैग में रखें। अगर आपके पास पार्का है तो ये शानदार होगा। इसके पास अलावा कोशिश करें कि एक अच्छा रेनकोट,टॉर्च भी साथ रखें।
3) जूते
अमरनाथ यात्रा के दौरान आपको खास जूतों की जरूरत पड़ेगी। दरअसल, ट्रेक के दौरान ज्यादातर बर्फ और पानी होता है ऐसे में जूते भीगे ना इसके लिए वॉटरप्रूफ जूते चुने ताकि आराम से यात्रा कर सकें।
4) फिटनेस का रखें ख्याल
अमरनाथ गुफा काफी ऊंचाई पर स्थित है। जहां जाना हर किसी के बस की बात नहीं है। यात्रा जून में शुरू होगी। ऐसे में आपके पास दो महीने से ज्यादा का वक्त है। आप ज्यादास से पानी पिए,संतुलित आहार लें,फिटनेस पर ध्यान दें ताकि ट्रैक करते वक्त आपको ज्यादा परेशानी ना हो।
5) बैग में जरूर रखें ये चीजें
गर्म कपड़े
मंकी कैप
वॉटरप्रूफ जूते
ट्रैकिंग स्टिक
रेनकोट-छाता
विंड-चीटर जैकेट
हैवी विंटर मोजे
फर्स्ट एड बॉक्स
सनस्क्रीन
कोल्ड क्रीम
लिपबॉम
अतिरिक्त बैटरी के साथ टॉर्च
टॉयलेट पेपर
हैंड सेनिटाइज़र
ये भी पढ़ें- Scuba diving: मालदीव,थाईलैंड नहीं भारत की इन 6 जगहों पर उठाएं स्कूबा डाइविंग का भरपूर मजा