Scuba Diving In India: भारत में घूमने की ऐसी कई जगहें जो विदेशों से कम नहीं है। किलों से लेकर सांस्कृतिक धरहरों तक देश का अलग इतिहास है लेकिन जब बात मॉर्डन एडवेंचर एक्टिविटी की आती है तो ज्यादातर लोग विदेश जाना पसंद करते हैं। इन्हीं में से एक है स्कूबा डाइविंग। समंदर के अंदर जींव-जंतुओं को पास के देखने का मजा ही कुछ और है। लोग मालदीव-बाली देशों में जाकर स्कूबा डाइविंग पर हजारों खर्च करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं भारत में भी स्कूबा डाइविंग के लिए ऐसी कई जगह मौजूद हैं जहां पर आप फुल एडवेंचर के साथ इसका लुत्फ उठा सकते हैं तो चलिए आज उन जगहों के बारे में जानते हैं। 

1) किंग्स गार्डन, तारकरली बीच,महाराष्ट्र (King's Garden Tarakarli Maharashtra)

स्कूबा डाइविंग का मजा लेना चाहते हैं तो आप महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में स्थित ताराकलरी बीच का मजा उठा सकते हैं। सफेद-नीले पीने में स्कूबा डाइविंग का मजा ही कुछ और है। यहां पर किंग्स गार्डन पर स्कूबा डाइविंग आप कर सकते हैं। 

2) पफ़र पैराडाइज़ ,कोवलम, केरल ( Puffer Paradise Kovalam Kerala)

कोवलम केरल स्थित एक छोटा शहर है जो स्कूबा डाइविंग के लिए पर्यकों के बीच खूब फेमस है। यहां पर आप साफ पानी और गहराई के हिसाब से स्कूबाडाइविंग कर सकते हैं। 

3) सूजी व्रेक  डेवी जोन्स लॉकर,Sujy's Wreck AND Davy Jones Locker,Goa

ज्यादातर लोग गोवा केवल मौज मस्ती और पार्टी करने के लिए जाते हैं लेकिन यहां पर आप स्कूबा डाइविंग का भी मजा उठा सकते हैं। नॉर्थ गोवा में ऐसे कई बीच हैं जहां पर कई कंपनियां स्कूबा डाइविंग कराती हैं। इतना ही नहीं यहां पर 1930 के दशक में यूके में बनाए जहाज Sujy's Wreck को देख सकते हैं जो तूफान में डूब गया था। वहीं दूसरा मलबा  डेवी जोन्स लॉकर है ह जो एक प्रोपेलर की तरह दिखता है। यहां पर अक्सर जैक,ट्यूना,जैसी कई दुर्लभ मछलियों की प्रजाति बड़े झुंडे में आती हैं जिन्हें आप स्कूबा डाइविंग कर पास से देख सकते हैं। 

4) बेट द्वारका द्वीप,Beyt Dwaraka Island,Dwarka 

 बेट द्वारका द्वीप पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्कूबा डाइविंग का लुत्फ उठा चुके हैं। ऐसे में आप यहां की एडवेंचर्स एक्टिविटी का अंदाजा लगा सकते हैं। बजट और ग्रुप के हिसाब से आपको स्कूबा डाइविंग के कई पैकेज मिल जायेंगे।

5) पांन्डीचेरी Danny's Eel Garden 

वॉटर स्पोर्ट्स के लिए अब थाईलैंड और मालदीव जाने की जरूरत नहीं है। आप पांडिचेरी में भी स्कूबा डाइविंग का मजा उठा सकते हैं। चमकीलें तटों और नीले समंदर की गहराई में जाकर जीवों को देखना का मजा ही अलग है। यहां पर हर मौसम में स्काई डाइविंग का मजा उठा सकते हैं। इसके साथ ही पांडिचेरी में पुर्तगाल शासन की परछाई भी आपको देखने में मिल जाएगी।

6) Manta Point and Grand Canyon Bangaram Island,Lakshadweep (बंगारम बीच)

मालदीव की तरह आफ लक्षद्वीप में भी कई वॉटर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठा सकते हैं। बजट और ग्रुपिंग के हिसाब से ये अलग-अलग हो सकते हैं। लक्षद्वीप के बंगारम बीच में स्कूबा डाइविंग कर सकते हैं।