Anant Ambani Radhika Merchant pre-wedding: 40 मिलियन में Katy Perry का परफॉर्मेंस, स्टेज में हवा में झूमे ओरी

Bhawana tripathi |  
Published : Jun 01, 2024, 05:03 PM ISTUpdated : Jun 01, 2024, 08:35 PM IST
 Anant Ambani Radhika Merchant pre-wedding: 40 मिलियन में Katy Perry का परफॉर्मेंस, स्टेज में हवा में झूमे ओरी

सार

 Anant Ambani pre-wedding cruise party: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (anant Radhika 2nd pre wedding) के क्रूज फंक्शन के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। फेमस American सिंगर Katy Perry के पर्फॉर्मेंस वाला वीडियो सामने आया है जिसमें कैटी पेरी जोश के साथ गाती दिख रही हैं।   

Katy Perry performance at Anant Ambani pre-wedding: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (anant Radhika 2nd pre wedding) के क्रूज पार्टी के दौरान नया वीडियो सामने आया है। वीडियो में अमेरिकन फेमस सिंगर कैटी पेरी पर्फॉर्म करते दिख रही हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि वहां मौजूद लोग कैटी की पर्फॉर्मेंस को फुल मूड में एंजॉय कर रहे हैं। कान्स में हुए इस परफॉर्मेंस को लेकर लोगों के बीच में बज बना हुआ था कि आखिर रिहाना के बाद कैटी पेरी अंबानी फैमिली से कितना रुपया वसूलेंगी। 

40 मिलियन में कैटी पेरी ने किया परफॉर्म

इटली से फ्रांस जा रहे वेडिंग क्रूज में प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का जबरदस्त आयोजन किया गया है। कैटी पेरी की शानदार परफॉर्मेंस इस बात का सुबूत है। आपको जानकर हैरानी होगी कि अनंत अंबानी की पार्टी में परफॉर्म करने के लिए अमेरिकन फेमस सिंगर कैटी पेरी ने लाखों डॉलट (40 मिलियन) की फीस चार्ज की है। परफॉर्मेंस के साथ ही आसमान में आतिशबाजी का कार्यक्रम भी हुआ। 800 मेहमानों वाले क्रूज के लोगों ने कान्स में परफॉर्मेंस का लुफ्त उठाया। 

(Credit: SwG_Katycat/X, varindertchawla)

'डांस मेरी रानी' सॉन्ग में गुरु रंधावा का धमाल

मशहूर पंजाबी गायक गुरु रंधावा का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो अंबानी क्रूज के पास नज़र आ रहे थे। अब सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में गुरु रंधावा डांस मेरी रानी सॉन्ग परफॉर्म करते नज़र आ रहे हैं। फैंस को रणवीर सिंह का एक सीन काफी पसंद आ रहा है जिसमें वो सेलिब्रिटी के फेवरेट ओरी को गोद में उठाकर झूम रहे हैं। खैर देश के महंगे प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन को हम लोग वीडियो में देखकर खुश तो ही सकते हैं। आपको बताते चले कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को मुबंई के Jio World Centre में सात फेरे लेंगे। 

ये भी पढ़ें: Anant-Radhika 2nd Pre Wedding Function: क्रूज में सेलिब्रेशन का आगाज,अनंत-राधिका ने किया जमकर डांस
 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

King Khan Luxury Vanity Van: शाहरुख खान का 4 करोड़ी खज़ाना, इस वैन में छिपे हैं कई राज
Inside Photos: केएल राहुल के बांद्रा वाले घर के अंदर की दुनिया देखी आपने?