जून की गर्मी को कहे बाय, समर वेकेशन में एक्सप्लोर करें भारत के 4 Hill Station

By Kavish Aziz  |  First Published Jun 3, 2024, 3:24 PM IST

पूरा उत्तर भारत तपती गर्मी से झुलसा जा रहा है। गर्मी का सितम और हीट वेव लोगों की जान ले रही है ऐसे में अगर आप समर वेकेशन में हिल स्टेशन घूमने जाना चाहते हैं तो भारत के बेस्ट हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करें जिनमें लद्दाख नैनीताल माउंट आबू और शिमला है।

ट्रेवल डेस्क। जून की गर्मियों से बचने के लिए लोग Hill Station जाने का प्लान बनाते हैं। यह समय उत्तर भारत में समर वेकेशन का भी होता है इसलिए परिवार के साथ भी क्वालिटी टाइम गुजारने का मौका मिल जाता है। अगर आप किसी हिल स्टेशन पर जाना चाहते हैं तो हम आपको भारत के ऐसे 4 हिल स्टेशन के बारे में बताएंगे जहां घूम कर आपकी यात्रा यादगार बन जाएगी। 

लद्दाख (Ladakh Jammu and Kashmir)

लद्दाख भारत की सबसे खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक है जहां आपको ऊंचे पहाड़ बर्फीली वादियां सुंदर झील और साफ सुथरा वातावरण देखने को मिलेगा। लद्दाख में पूरे साल टूरिस्ट दुनिया भर से आते रहते हैं।  यहां वॉटर राफ्टिंग, ट्रैकिंग, माउंटेनिंग रैपलिंग, स्कीइंग जैसे एडवेंचर करने को मिलते हैं।  लद्दाख में अगर आप नुब्रा घाटी जाते हैं तो आपको डबल कुबड़ वाले ऊंट की सवारी करने का मौका मिल जाएगा। लद्दाख की पैंगोंग झील दुनिया की सबसे साफ सुथरी झीलों में से एक है।

माउंट आबू (Mount Abu Rajasthan)

माउंट आबू राजस्थान का इकलौता हिल स्टेशन है। माउंट आबू में कई ऐसे टूरिस्ट स्पॉट है जो पूरे साल सैलानियों से घिरा रहता है। माउंट आबू में आपको झरने, झील नदियां और बड़े-बड़े पेड़ देखने को मिलेंगे।  नेचर लवर को यह जगह अट्रैक्ट करती है।  फोटोग्राफी के शौकीन लोगों को यहां पर मनपसंद नज़ारे मिलते हैं। अगर आप ट्रैकिंग की शौकीन है तो माउंट आबू में 18 ट्रेक टेल्स हैं जहां आप ट्रैकिंग का आनंद उठा सकते हैं माउंट आबू से आप सनसेट का खूबसूरत दृश्य भी देख सकते हैं।

शिमला (Shimla Himachal Pradesh)

शिमला की खूबसूरती पूरी दुनिया में मशहूर है। इसे पहाड़ों की रानी (Queen Of Hills Shimla) भी कहा जाता है। शिमला में एक से बढ़कर एक खूबसूरत जगह है जिसे आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। शिमला में जाखू हिल स्टेशन में आपको अल्पाइन के खूबसूरत पेड़ देखने को मिलेंगे।  यह जगह समुद्र तल से 8000 फीट की ऊंचाई पर है। आपकी शिमला की यात्रा उस वक्त तक मुकम्मल नहीं होती जब तक आप टॉय ट्रेन में घूम कर शिमला की हसीन वीडियो को अपनी नंगी आंखों से ना देखें। 

नैनीताल उत्तराखंड (Nainital Uttrakhand)

नैनीताल उत्तराखंड की सबसे सुंदर जगह में से है और यह काफी बजट फ्रेंडली है जहां आप महज 5000 रुपये में दो दिन हिल स्टेशन का आनंद ले सकते हैं। नैनीताल में घूमने के लिए आपको ₹800 डेली के हिसाब से स्कूटर भी किराए पर मिलते हैं। तो अगर आप नैनीताल अपने वाहन से एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो स्कूटर राइड जरूर ट्राई करें।  नैनीताल में आपको पैराग्लाइडिंग माउंटेनिंग करने का मौका मिलता है।  नैनीताल झील से आप सुंदर नजारे कैमरा में कैद कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

हिमाचल में है भारत का मिनी थाईलैंड, समर वेकेशन में इस सीक्रेट डेस्टिनेशन...

click me!