mynation_hindi

विदेश में भी अंबानियों के ठाठ!बेटे की प्री-वेडिंग के लिए बुक किया पूरा समुद्र तट, प्लाजा में भी लगा दिया ताला

Bhawana tripathi |  
Published : Jun 03, 2024, 02:02 PM IST
विदेश में भी अंबानियों के ठाठ!बेटे की प्री-वेडिंग के लिए बुक किया पूरा समुद्र तट, प्लाजा में भी लगा दिया ताला

सार

Anant ambani-Radhika pre-wedding celebration:अनंत अंबानी और राधिका मार्चेंट की दूसरी प्री- वेडिंग के चर्चे इस वक्त दुनिया भर में है। रिपोर्ट्स की मानें तो पार्टी के लिए इटली के पोर्टोफिनो में पूरा समुद्र तट बुक किया गया था। 

Anant Ambani Second pre wedding: गुजरात के जामनगर में बेटे अनंत अंबानी की धूमधाम से प्री-वेडिंग सेलिब्रेट करने के बाद अंबानी परिवार एक बार फिर छा गया है। अनंत अंबानी और राधिका की सेकंड प्री वेडिंग पार्टी के फोटोज तेजी से वायरल हो रहे हैं। रिपोर्ट्स की माने तो मुकेश अंबानी ने बेटे की प्री-वेडिंग के लिए इटली के पोर्टोफिनो में पूरा समुद्र तट बुक किया था। बताया जा रहा है कि ग्रांड पार्टी के लिए करीब 1200 मेहमान इकट्ठा हुए थे। 

अनंत अंबानी की सेकेंड प्री-वेडिंग का भव्य आयोजन

इटली की खूबरसूरती के बारे में या तो आपने पढ़ा हो या फिर जरूर फिल्मों में देखा होगा। खूबरसूरत शहर के समुद्री तट के क्या ही कहने।  पोर्टोफिनो का सेनिक व्यू और करीब 1200 मेहमान के लिए पार्टी का आयोजन। अंबानी फैमिली के जलवे का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनंत अंबानी की सेकेंड प्री-वेडिंग एनिवर्सिरी में अमेरिकन सिंगर कैटी पैरी की परफॉर्मेंस, राधिका मार्चेंट की स्पेस थीम वाली ड्रेस और मुकेश अंबानी का इटली शहर के  पोर्टोफिनो समुद्र तट की बुकिंग ने लोगों के होश उड़ा दिए। साथ ही पार्टी के लिए शहर के प्लाजा को भी बंद रखा गया। 

वीडियो में दिख रहा है खूबसूरत इटली शहर

रिपोर्ट्स की मानें तो ला डोल्से प्रोग्राम में एंड्रिया बोसेली ने फॉलिंग इन लव विद यू सॉन्ग में परफॉर्मेंस दी थी। पोर्टोफिनो समुद्र तट की खूबसूरती के साथ मेलोडियस सॉन्ग कैसा होगा, इसका अंदाजा तो आप लगा ही सकते हैं। 29 मई को वेलकम लंच के बाद 30 मई को गेस्ट ने रोम के बेहतरीन व्यू का आनंद लिया और फिर आफ्टर पार्टी एंजॉय की।31 मई को कान्स में  मास्क पार्टी का लोगों ने आनंद लिया। प्री-वेडिंग का आखिरी दिन इटली में सेलिब्रेट किया गया। अब 12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मुंबई में सात फेरे लेंगे।  

ये भी पढ़ें: राधिका की खूबसूरती देख फिदा हुए अनंत अंबानी ! रेड ड्रेस में लगी कमाल

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

क्या आप रात में पेशाब करने के लिए कई बार उठते हैं? जानिए इसके 5 प्रमुख कारण और ठीक करने के उपाय
स्किन पर ग्लो, स्टाइल में निखार! पुरुषों के लिए बेहद आसान हैं ये 5 स्किनकेयर ट्रिक्स