महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर से सबसे ज्यादा मौतें, 2040 तक हर साल 10 लाख जाएंगी जान, इस तरह करें बीमारी की पहचान

By Bhawana tripathiFirst Published Apr 16, 2024, 1:37 PM IST
Highlights

हाल ही में लांसेट रिपोर्ट में ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) के बारे में हुए खुलासे ने लोगों को चौंका दिया है। रिपोर्ट में जानकारी दी गई है साल 2040 तक हर साल ब्रेस्ट कैंसर क कारण 10 लाख महिलाओं को जान से हाथ धोना पड़ेगा। 

Breast cancer Study Reports: कैंसर की बीमारी जहां एक ओर तेजी से पैर पसार रही है वहीं महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर से तेजी से जान जा रही हैं। हाल ही में लांसेट आयोग की रिपोर्ट में ये बात सामने आई है। रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि साल 2020 में जहां 2.3 मिलियन केस ब्रेस्ट कैंसर थे। भविष्य में साल 2040 तक ब्रेस्ट कैंसर के केस बढ़कर 3 मिलियन हो जाएंगे। भविष्य में हर साल कैंसर से लगभग 10 लाख (1 मिलियन) लोगों की मौत (breast cancer million deaths) होगी। ये आंकड़े वाकई बेहद चौंकाने वाले हैं।

5 सालों में ब्रेस्ट कैंसर से हो चुकी है लाखों मौत

आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 2020 तक पांच सालों में 6 लाख से ज्यादा महिलाएं ब्रेस्ट कैंसर के कारण मर चुकी हैं। भारत देश में ब्रेस्ट कैंसर मरीजों की संख्या भी कम नहीं है। आइए जानते हैं कि कैसे ब्रेस्ट कैंसर के लक्षणों को पहचान सकते हैं। 

ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण (Breast Cancer Early symptoms in hindi)

CDC के अनुसार महिलाओं में Breast Cancer के अलग लक्षण दिख सकते हैं। वहीं कुछ महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण नहीं दिखते हैं। 

  • ब्रेस्ट या आर्मपिट (कांख) के आसपास गांठ दिखना।
  • ब्रेस्ट के आसपास की त्वचा में जलन होना
  • स्तन के सूजन आना
  • निप्पल एरिया में दर्द होना
  • स्तन के आकार में बदलाव
  • निप्पल से डिस्चार्ज या खून आना

स्तनों में दिखे बदलाव तो तुरंत करें डॉक्टर से संपर्क

ब्रेस्ट कैंसर का इलाज अगर शुरुआती स्टेज में कराया जाए तो इलाज संभव होता है। अगर कैंसर के इलाज में देरी हो जाती है तो शरीर में फैलने का खतरा बढ़ जाता है। अगर आपको ब्रेस्ट में कुछ भी बदलाव दिखे तो बिना घबराए डॉक्टर से संपर्क करें। कई बार प्रेग्नेंसी, मेंस्ट्रुअल साइकल के दौरान, मोनोपॉज या फिर ब्रेस्टफीडिंग के दौरान महिलाओं के स्तनों में बदलाव आ जाता है। अगर स्तन में हल्की गांठ महसूस हो तो आप डॉक्टर से संपर्क कर सकती हैं। 

ब्रेस्ट कैंसर का इलाज (Breast Cancer Treatment)

अगर डॉक्टर महिला में ब्रेस्ट कैंसर डायग्नोज करता है तो कुछ विधियों की मदद से ब्रेस्ट कैंसर का इलाज किया जाता है। डॉक्टर सर्जरी की मदद से ब्रेस्ट कैंसर वाले टिशू या ऊतक हटा देते हैं। जब कैंसर स्तन के अधिक भाग में फैल जाता है तो मास्टेक्टॉमी सर्जरी (Mastectomy surgery) की मदद से पूरा स्तन हटाना पड़ता है। 

  • कीमोथेरिपी से ब्रेस्ट कैंसर का इलाज (Chemotherapy in brest cancer)

कीमोथेरिपी में शरीर में केमिकल्स की मदद से कैंसर कोशिकाओं को मारने का काम किया जाता है। कीमोथेरिपी के कई सेशंस होते हैं जिनमें कैंसर सेल्स को डिटेक्ट कर उन्हें खत्म किया जाता है।

  • हॉर्मोन थेरिपी से स्तन कैंसर का इलाज (hormone therapy in brest cancer)

हार्मोन थेरेपी की मदद से ब्रेस्ट कैंसर के विस्तार को रोका जाता है। हार्मोन थेरिपी की मदद से कैंसर के दोबारा होने की संभावना को कम किया जाता है।  

  • ब्रेस्ट कैंसर के ट्रीटमेंट में रेडिएशन थेरिपी

स्तन कैंसर के इलाज के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली रेडिएशन थेरिपी में हाई एनर्जी की रेज का इस्तेमाल किया जाता है। कैंसर सेल्स इन रेज से मर जाती हैं। 

 

हेल्थ और फैशन से जुड़ी अन्य अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें
 

tags
click me!