Diabetes Type 1.5: डायबीटीज टाइप 1.5 (LADA) एक नया प्रकार है जो टाइप 1 और टाइप 2 दोनों के लक्षण दिखाता है। पॉपुलर अमेरिकन सिंगर लांस बैस भी इससे पीड़ित हैं। जानें इसके लक्षण, कारण और इलाज के बारे में।
लाइफस्टाइल डेस्क। डायबीटीज इस वक्त सबसे आम बीमारी है। जिससे दुनिया का हर दूसरा इंसान पीड़ित है। ये शरीर की गंभीर समस्या है, जो शरीर के ग्लूकोज लेवल की क्षमतो प्रभावित करता है। वैसे तो सभी ने डायबीटीज टाइप 1,टाइप 2, डायबीटीज टाइप 3 और इसके सबटाइप के बारे में सुना होगा लेकिन इन दिनों डायबीटीज 1.5 टाइप सुर्खियों में है। जिससे पॉपुलर अमेरिकन सिंगर लांस बैस (Lance Bass) जूझ रहे हैं। ऐसे में इस नये प्रकार ने लोगों को हैरान कर दिया है तो चलिए जानते हैं कि आखिर ये कैसे होती है।
1) डायबिटीज टाइप 1.5 क्या है? (what is Type 1.5 Diabetes)
सिंगर लांस बैस (Lance Bass) ने सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए कहा कि कई साल वह डायबीटीज टाइप 2 से पीड़ित थे। वह हेल्दी डाइट लेते थे, एक्सरसाइज करते थे। यहां जरूरी दवाईयां भी ले रहे थे लेकिन इसके बाद भी उनका शुगर लेवल लगातार बढ़ रहा था। दोबारा टेस्ट कराने पर पता लगा कि वह टाइप नहीं बल्कि डायबीटीज 1.5 टाइप से पीड़ित है। जिसमें टाइप 1-2 दोनों को लक्षण दिखाई देते हैं। जिसे विज्ञानी भाषा में LADA (Latent autoimmune diabetes in adults) कहा जाता है। खास बात ये है कि जिस तरह डायबीटीज 2 को ठीक नहीं किया जा सकता। ठीक उसी प्रकार डायबीटीज टाइप 1.5 को लाइफस्टाइल चेंज और डाइट में बदलाव के बाद ट्रीट नहीं किया जा सकता है।
2) डायबिटीज टाइप 1.5 के लक्षण ( Type 1.5 Diabetes Symptoms )
डायबिटीज टाइप 1.5 से पीड़ित व्यक्ति को बार-बार प्यास लगती है,सोते वक्त पेशान लगना, अचानक से वेटलॉस होना। आंखों का कमजोर, नसों में झनझनाहट महसूस होना। वहीं चिकित्सकों के अनुसार, ये लक्षण डायबीटीज टाइप 1 और 2 में भी नजर आते हैं।
3) कैसे होती है डायबीटीज टाइप 1.5 (How does diabetes type 1.5 occur)
शोधों के अनुसार, डायबीटीज टाइप 1.5 इंसुलिन प्रोड्यूस करने वाली सेल्स के खिलाफ तैयार एंटीबॉडी को नुकसान पहुंचने पर होती है। वहीं अगर फैमिली में कोई इस बीमारी से पीड़ित है तो उसे भी ये हो सकती है। बताया जाता है। समय पर इसका इलाज न कराने पर ये Diabetic ketoacidosis का रूप ले लेता है जो डायबीटीज से भी ज्यादा खतरनाक है।
ये भी पढ़ें- इस एक मामले में मां से कहीं ज्यादा पिता से होता है बच्चों को बीमारी का खतरा