BYJU'S Founder Byju Raveendran Net Worth: मिली हुई शोहरत को संभालकर रखना भी आसान नहीं है। ऐसा ही देश के एक युवा अरबपति के साथ जो बीते साल 17 हजार करोड़ के मालिक थे अब Forbs Billionaires List 2024 में उनकी संपत्ति 0 आंकी गई है।
लाइफस्टाइल डेस्क। सफलता बड़ी मुश्किल से मिलती है और उसे संभालकर रखना बेहद जरुरी है नहीं तो अर्श से फर्श पर गिरने पर ज्यादा वक्त नहीं लगता। आज एक ऐसी ही अरबपति की कहानी आपको बताएंगे जिसे कभी देश के सबसे युवा अरबपति (Youngest billionaire of india) का टैग मिला था लेकिन अब उसकी नेटवर्थ जीरो हो गई है। बिजनेस संभालने की तमाम कोशिश की लेकिन असफल रहे ये शख्स कोई और नहीं बल्कि BYJU'S के फाउंडर बायजू रविंद्रन (BJU Raveendran) हैं।
एक साल पहले बायजू रविंद्रन नेटवर्थ (Byju Raveendran NetWorth)
BYJU'S में चल रेहा वित्तीय संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। कंपनी बोर्ड के इंवेस्टर्स अब Byju Raveendran के खिलाफ हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक साले BYJU'S Founder रविंद्रन की नेटवर्थ एक साल पहले 17546 करोड़ के आसपास थी। जिसके बाद वह देश के सबसे अरबपति युवा था लेकिन उनकी किस्मत में ऐसा ग्रहण लगा कि एक साल के अंदर उनकी संपत्ति शून्य तक पहुंच गई। Forbes Billionaire list 2024 में रविंद्रन की नेटवर्थ जीरो बताई गई है।
कभी स्टूडेंट की फेवरेट लर्निंग एप थी BYJU'S
एक वक्त था जब BYJU'S का एडटेक के सेक्टर में सिक्का चलता था। ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म के लिए ज्यादातर बच्चे BYJU'S एप का इस्तेमाल करते थे लेकिन हालात ऐसे बदले की बीते साल कंपनी की 60 फीसदी से ज्यादा शेयरहोल्डर्स उनके खिलाफ हो गए और Byju Raveendran को कंपनी को बोर्ड से हटाने की मांग करने लगे। BYJU'S 2011 में चर्चा में आया था। जब IIT की पढ़ाई कर रहे रविंद्रन ने पत्नी दिव्या के साथ कंपनी की नींव रखी। धीरे-धीरे ये भारत की बड़ी कंपनियों में शुमार हो गई लेकिन अब इस पर रुपयों की हेराफेरी के आरोप में ईडी का शिकंजा है। कर्मचारियों को कई महीनों से सैलरी नहीं मिली है और अब ये बिल्कुल बिखरने की कगार पर खड़ा है।
ये भी पढ़ें- इस IIT ग्रेजुएट ने शुरू किया AI स्टार्टअप, 100 करोड़ पैकेज पर दिग्गज कम्पनी में करते थे नौकरी