Friendship Day 2023: फ्रेंडशिप डे बनेगा जबरदस्त यादगार, 8 आइडिया के साथ करें दोस्तों संग सेलिब्रेशन

By Shivangi ChauhanFirst Published Aug 5, 2023, 4:35 PM IST
Highlights

Friendship day 8 Unique ideas: आपके मन में ये सवाल होगा कि आखिर कैसे इस साल फ्रेंडशिप डे को अच्छा बनाए कि हमारा दोस्त हमेशा इसे याद रखें और हमारा रिश्ता मजबूत हो जाए। आप इस साल फ्रेंडशिप डे पर 8 सेलिब्रेशन आइडिया चुन सकते हैं।

भारत, बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात, मलेशिया और अमेरिका जैसे देशों में अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाने वाला फ्रेंडशिप डे एक अनोखा दिन है। 6 अगस्त को आने में बस कुछ ही घंटे बाकी है, ऐसे में आपको अभी से कोई ऐसी योजना बनानी होगी। जिससे आपको दोस्तों के चेहरे पर मुस्कान आ जाए। अब आपके मन में ये सवाल होगा कि आखिर कैसे हम इस दिन को इतना अच्छा बनाए कि हमारा दोस्त हमेशा इसे याद रखें और हमारा रिश्ता और मजबूत हो जाए। आपके फ्रेंडशिप डे को सेलिब्रेट करने के लिए हम लेकर आए हैं कुछ खास शानदार आइडिया, जिन्हें आप कॉपी कर सकते हैं। आप इस साल फ्रेंडशिप डे पर 8 सेलिब्रेशन आइडिया चुन सकते हैं।

1. ग्रुप प्लान बनाए: अपने दोस्तों के साथ एक गेट-टू-गेदर या मजेदार जगह घूमने का प्लान बनाए, जहां आप चुटकुले, गेम्स, किस्से-कहानियां एक-दूसरे के साथ शेयर कर सकते हैं।

2. मूवी नाइट: मूवी नाइट का प्लान कर सकते हैं और अपनी पसंदीदा फिल्में या शो एक साथ घर पर ही देखने का प्लान भी बना सकते हैं.

3. विशेज के साथ मैसेज लिखें: अपने दोस्तों के लिए प्यार जताते हुए तारीफ भरा मैसेज या फिर साथ की तस्वीरों का वीडियो बनाकर अपने खास दोस्त के साथ शेयर करें।

4. एक-दूसरे को गिफ्ट्स दें: ऐसे प्रेरणादायी और खास जरूरत वाला सामान गिफ्ट के रूप में देंगे तो आपके दोस्त को खुशी होगी कि मेरी पसंद पता है। इसके साथ ही आपका गिफ्ट एक याद के तौर पर हमेशा आपके दौस्त के पास रहेगा। 

5. वर्चुअल सेलिब्रेशन: अगर आपका दोस्त आपसे दूर है, तो आप वीडियो कॉल पर सबको इन्वाइट एक सेलिब्रशन होस्ट कर सकते हैं।

6. फ्रेंडशिप बैंड बनाए: सबसे आसान और असरदार तरीका है अपने दोस्त को फ्रेंडशिप बैंड गिफ्ट करें, अगर आप खुद ये बैंड बनाते है और अच्छा रहेगा। 

7. एक साथ कुछ पकाएं: खाना पकाने का का मजा अपने दोस्त के साथ ले सकते है। इसके अलावा केक साथ में बना कर कट कर दिन को खास बना सकते है।

8. आउटडोर एडवेंचर: बाहर किसी एडवेंचर जगह पर जाने का प्लान कर सकते हैं, जैसे ट्रैकिंग, पिकनिक या साथ में खेल खेलना।

और पढ़ें- आंखों को रखना है स्वस्थ तो भूलकर भी ना करें 7 गलतियां, जानें Eyesight बढ़ाने के लिए क्या करें क्या ना करें

हरियाणा के टॉप-10 टूरिस्ट प्लेस, एकबार जरूर देखें यहां का हिल स्टेशन

click me!