समुंदर किनारे लिया है कभी बारिश का मजा? जानिए मानसून में Goa घूमना Best है या Worst?

By Bhawana tripathiFirst Published Jul 23, 2024, 2:05 PM IST
Highlights

Goa in Monsoon: बारिश में गोवा ज्यादा खूबसूरत दिखता है। चूंकि मानसून के समय भीड़ कम होती है तो आप आजादी से बीच के किनारे सुकून पा सकते हैं। जानिए बारिश में गोवा जाना आखिर क्यों अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। 

ट्रेवल डेस्क: दिन में गोवा का तापमान अधिक होता है इसलिए जल्दी सुबह या फिर शाम को घूमने का मजा लेना पड़ता है। सोचिए बारिश के दिनों में ये सब सोचने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। चूंकि बारिश में प्रकृति दोगुना खूबसूरत दिखती है तो गोवा के मनोरम नज़ारे बिना भीड़ के देखना वाकई अद्भुत एहसास होगा। भले ही आपने बारिश में गोवा (Goa in Monsoon) घूमने के बारे में न सुना हो लेकिन आपको इसके बारे में जरूर जानना चाहिए। 

दूधिया झरनों का उठाएं लुफ्त

बारिश के समय गोवा के कई स्थानों में खूबसूरत दूधिया झरनों का आनंद लिया जा सकता है। आप अंबोली घाट या दूधसागर फॉल (Dudhsagar Falls) जाकर प्रकृति के मनोरम दृश्यों का मजा ले सकते हैं।  ज्यादा बारिश में समुद्र तटों के पास जाने सें बचें। 
 

बारिश में बढ़ जाती है गोवा की खूबसूरती

जहां न्यू ईयर में गोवा भीड़ से भरा होता है वहीं मानसून में शांत और खूबसूरत हो जाता है। लंबे पेड़ों से लेकर पहाड़ियों का मजा आप गोवा में ले सकते हैं। आपको आसानी से स्कूटी या कार किराए पर मिल जाएगी। चूंकि बारिश को ऑफ सीजन माना जाता है इसलिए आपको ज्यादा किराया भी नहीं देना पड़ेगा। 

किले से निहारें समुद्र का सौंदर्य

बारिश के दिनों में अगर आपको समुद्र की लहरे देखनी हैं तो किनारे जाने के बजाय आप फोर्ट से जाएं। किले से आप साफ नजारे देख सकते हैं। ऐसा करने से आप सुरक्षित भी रहेंगे और खूबसूरत बारिश में समुद्र के उफानों को महसूस कर सकेंगे। आप चापोरा किला (Chapora Fort) जा सकते हैं। 

बारिश में करें जेट स्कीइंग और स्पीड बोटिंग

वैसे तो मानसून में गोवा में वॉटर एक्टिविटीज बंद कर दी जाती हैं लेकिन आप कुछ एक्टिविटी का मजा ले सकते हैं। अगर कुछ रोमांचक करने का मन है तो बारिश में स्कीइंग और स्पीड बोटिंग करना न भूलें। बारिश के मौसम में स्कूब डाइविंग अलाऊ नहीं होती है। आपको जानकारों से खतरों के बारे में भी पूछना चाहिए। कुल मिलाकर भीगे-भीगे मौसम में गोवा आप एक बार तो जा ही सकते हैं। 

और पढ़ें:कहीं घूमने का मजा न बन जाए दर्दनाक सजा, महाराष्ट्र के इन वॉटरफॉल से रहें जरा बचकर

 

tags
click me!